एंबुलेंस व आटो में आक्सीजन दिया गया तो खैर नहीं:डीएम

जागरण संवाददाता देवरिया एंबुलेंस व आटो में मरीजों को आक्सीजन देने के बजाय अस्पताल में भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:28 PM (IST)
एंबुलेंस व आटो में आक्सीजन दिया गया तो खैर नहीं:डीएम
एंबुलेंस व आटो में आक्सीजन दिया गया तो खैर नहीं:डीएम

जागरण संवाददाता, देवरिया: एंबुलेंस व आटो में मरीजों को आक्सीजन देने के बजाय अस्पताल में भर्ती कर आक्सीजन दिया जाए। किसी मरीज को टेंपो या एंबुलेंस में आक्सीजन दिया गया तो संबंधित अफसरों की खैर नहीं होगी। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अफसरों को जारी किया है। कहा कि सीएमओ इस पर गौर करें। कहा कि मरीजों को डिचार्ज समय-समय पर किया जाए, ताकि अगले मरीज को बेड व आक्सीजन दोनों मुहैया हो सके। कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीज के बारे में स्थिति जानने के लिए स्वजन परेशान रहते हैं। प्रभारी अपराह्न तीन बजे से पांच बजे के बीच हर दिन उनके स्वजन को फोन कर मरीज की स्थिति के बारे में अपडेट देंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। स्वजन का मोबाइल नंबर राज्य स्तरीय कमांड सेंटर व जनपदीय कमांड सेंटर में भी उपलब्ध कराया जाए। सभी एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें तथा वरिष्ठ चिकित्सक हर दिन राउंड लें। वेंटिलेटर की सूची स्वास्थ्य विभाग चिकित्सालयों व निजी अस्पतालों की सूची अलग-अलग भेजी जाए। कितने वेंटीलेटर क्रियाशील हैं। और कितने खराब हैं। इसकी भी जानकारी रखी जाए, जो खराब हैं, उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाए। आक्सीजन प्लांट की स्थापना ने के लिए सांसद व विधायक निधि से मिले प्रस्तावों को एकत्रित कर उसे तत्काल स्वीकृत किया जाए।

---

अग्निशमन टीम ने किया मोहल्ले को सैनिटाइज

देवरिया: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख अग्निशमन टीम ने सैनिटाइज करने का कार्य तेज कर दिया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय ने बताया कि बुधवार को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम न्यू कालोनी, पूर्वा डायग्नोस्टिक सेंटर, हनुमान मंदिर, न्यू कालोनी, प्राथमिक विद्यालय न्यू कालोनी के अलावा विभिन्न कार्यालयों व भवनों को सैनिटाइज किया गया। --------------------

chat bot
आपका साथी