ट्रक ने कार को मारी ठोकर, बैंक कैशियर समेत तीन की मौत

देवरिया में सलेमपुर कोतवाली के मनिहारी गांव के समीप हुई दुर्घटना।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:13 PM (IST)
ट्रक ने कार को मारी ठोकर, बैंक कैशियर समेत तीन की मौत
ट्रक ने कार को मारी ठोकर, बैंक कैशियर समेत तीन की मौत

देवरिया: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनिहारी के समीप सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर सोमवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मार दी। जिससे कार में सवार बैंक कैशियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार के परखचे उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।

सलेमपुर उपनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कैशियर पद पर तैनात बिहार के पटना निवासी जितेंद्र कुमार (32) शाम के समय सलेमपुर कोतवाली के भरौली निवासी अजय कुमार (26) पुत्र रामचंद्र व एटीएम गार्ड राजेश्वर पुत्र धन्नू (18) निवासी सोनबरसा थाना कोतवाली सलेमपुर, देवरिया शहर में किसी कार्यक्रम में गए। रात में लगभग दो बजे देवरिया से सलेमपुर लौटते समय मनिहारी गांव के समीप सलेमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार कैशियर जितेंद्र कुमार व एटीएम गार्ड अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। धन्नू गंभीर रुप से घायल हो गए। वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। घायल धन्नू को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां पहुंचते ही उनकी भी मौत हो गई। कोतवाल गिरिजेश तिवारी ने कहा कि ट्रक की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी