उधार के चिकित्सक के भरोसे चल रहा रुद्रपुर पशु चिकित्सालय

उपनगर का पशु चिकित्सालय उधार के चिकित्सक के भरोसे चल रहा है। पांच वर्ष से यहां किसी स्थाई चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। गौरीबाजार के पशु चिकित्साधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जो कभी-कभी आते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 11:43 PM (IST)
उधार के चिकित्सक के भरोसे चल रहा रुद्रपुर पशु चिकित्सालय
उधार के चिकित्सक के भरोसे चल रहा रुद्रपुर पशु चिकित्सालय

देवरिया : उपनगर का पशु चिकित्सालय उधार के चिकित्सक के भरोसे चल रहा है। पांच वर्ष से यहां किसी स्थाई चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। गौरीबाजार के पशु चिकित्साधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो कभी-कभी आते हैं। यहां का चिकित्सालय एक फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है। पशु चिकित्सक के नियमित न आने से पशुपालकों को प्राइवेट चिकित्सक का सहारा लेना पड़ता है। बता दें कि ग्रामीण इलाकों के नगवां और मदनपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है। बरसात के समय पशुओं में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल बनी हुई है। कर्मचारियों की कमी के चलते पशुओं का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विकास साठे ने बताया कि शीघ्र ही पशु चिकित्साधिकारियों की तैनाती कर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी