मेले में किया गया तीन हजार मरीजों का इलाज

देवरिया में दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर 485 लोगों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 11:47 PM (IST)
मेले में किया गया तीन हजार मरीजों का इलाज
मेले में किया गया तीन हजार मरीजों का इलाज

देवरिया: स्थानीय विकास खंड के शहीद रामचंद्र इंटर कालेज बसंतपुर धूसी के परिसर में आयोजित दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले के अंतिम दिन बुधवार को मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में 3030 मरीजों का इलाज किया गया। 485 लोगों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। खंड विकास अधिकारी डा.अशोक कुमार त्रिपाठी ने स्टालों का निरीक्षण किया।

कैंप में कई लोगों की पैथालाजी जांच की गई। साथ ही कुछ को परामर्श दिया गया। फाइलेरिया के 100, आयुष विभाग के 300, योगा के 518, टीकाकरण 25, परिवार नियोजन 169, कुष्ठ निवारण 8, नेत्र परीक्षण 376, हड्डी, टीवी के 23, सर्जन के 414 मरीज देखे गए। जबकि दिव्यांगों को चिन्हित किया गया। इस दौरान एसडीओ पंचायत राम आसरे विश्वकर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित कुमार, अवधेश प्रसाद, डा.राकेश सिंह, डा.अजीत सिंह, डा.मुकेश कुमार, वंदना प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी