कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

देवरिया में विदेश से आए लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:04 AM (IST)
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

देवरिया: जनपद में कोरोना वायरस को लेकर मची अफरा-तरफी के बीच स्वास्थ्य महकमा पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रहा है। निगरानी टीम जहां एयरपोर्ट से आई सूची के आधार पर गांव-गांव जाकर विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिग करती रही। सीएचसी, पीएचसी के डाक्टरों की टीम महानगरों से आए लोगों का तापमान जांचती रहे। सीएमओ कार्यालय में बजती रही फोन की घंटी

सीएमओ कार्यालय में विदेश से आए लोगों के बारे में पूरा दिन फोन घनघनाता रहा। रुद्रपुर, सलेमुपर, बरहज, भाटपाररानी क्षेत्र के गांवों से लोगों ने फोन कर जानकारी दी तो यहां मौजूद महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पांडेय, रविजीत बहादुर सिंह, केके सिन्हा, वृजेश तिवारी आदि ने समस्या सुन नजदीक के पीएचसी सीएचसी भेजा। जहां जरूरत थी वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची और बचाव के उपाय बतायी। महानगरों से जांच के लिए आए लोग

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सुबह से लेकर दोपहर तक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पूना, आदि महानगरों से आए लोग सीधे जिला अस्पताल पहुंच कर स्वयं की जांच कराए। यहां डा. डीके सिंह, डा. प्रतीक केजरीवाल, स्टाफ नर्स कमलेश, वार्ड ब्वाय वीरेन्द्र जांच के साथ ही आवश्यक सलाह देते रहे। यहां तकरीबन तीन सौ से अधिक लोगों का परीक्षण यहां किया गया। इसके अलावा जनपद के सभी सीएचसी व पीएचसी के डाक्टरों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के मरीजों की डिजिटल थर्मामीटर से जांच की। उन्हें होम कोरेंटाइन में रहने की सलाह दी। कोरोना की आशंका में एक मरीज भर्ती

खुखुन्दू क्षेत्र का एक मरीज आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा और डा. डीके सिंह से कहा कि 20 दिन पूर्व सउदी अरब से आया हूं। सर्दी है तबीयत खराब है। मरीजों को देखने के बाद उसके अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला। बावजूद इसके सिर्फ सर्दी होने पर उसे जनरल वार्ड में भर्ती कर डा. सिंह ने उसकी जांच कराई। जिसमें एक्स-रे व खून की जांच नार्मल आया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है। मरीज को सामान्य सर्दी जुकाम है।

chat bot
आपका साथी