सरकारी कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खिलाई दवा

एक-एक व्यक्ति को फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दवा खिलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:08 AM (IST)
सरकारी कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खिलाई दवा
सरकारी कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खिलाई दवा

देवरिया: राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों व विद्यालयों में मोबाइल टीम ने लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए डीईसी व एल्वेडाजाल की गोलियां खिलाई गईं। फाइलेरिया से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

टीम ने जिला विकास अधिकारी कार्यालय, जिला मत्स्य कार्यालय, बीएसएनएल कार्यालय, स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय, एपीएन विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय पिपरा मिश्र आदि विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों में खुराक दी गई। अर्बन क्षेत्र में मलेरिया कार्यालय से डा. बीके सोनी, डा. एसके पांडेय, डा. चंद्र प्रकाश मिश्र, विचित्र मणि त्रिपाठी आदि टीम में शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र, गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व अति वृद्ध को यह दवा नहीं खानी है। अन्य सभी लोग इस दवा का सेवन कर सकते हैं। हर व्यक्ति के अंदर फाइलेरिया के वाहक हैं। यह दवा उन्हें बेअसर करती है। दवा खाने के बाद व्यक्ति सुरक्षित हो जाता है।

chat bot
आपका साथी