अब प्रतिदिन होगी 1000 आरटीपीसीआर जांच

देवरिया में कोरोना की राह रोकने के लिए शासन का निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 04:00 PM (IST)
अब प्रतिदिन होगी 1000 आरटीपीसीआर जांच
अब प्रतिदिन होगी 1000 आरटीपीसीआर जांच

देवरिया: जिले में कोरोना की राह रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग नित नए कदम उठा रहा है। कोरोना संक्रमितों की हो रही जांच से असंतुष्ट शासन ने प्रतिदिन 1000 आरटीपीसीआर (रीयल टाइम पालीमर चेन रियेक्शन) जांच कराने का निर्देश दिया है। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों की चिता बढ़ गई है।

प्रतिदिन जिले में कोरोना की जांच जिला अस्पताल के अलावा सभी 16 सीएचसी व पीएचसी पर होता थी। जिसमें तीन हजार से अधिक एंटीजन किट से जांच होती थी लेकिन आरटीपीसीआर 600 से 700 लोगों की ही ही हो रही थी। प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को जाती है। इस रिपोर्ट को देखते हुए शासन ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन जिले में 1000 से अधिक कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराई जाए। इसकी प्रतिदिन मानिटरिग की जाएगी। विभाग इसके लिए रूप रेखा तैयार कर रहा है।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि जिला अस्पताल के अलावा सभी पीएचसी व सीएचसी पर पहले जांच हो रही थी अब आरटीपीसीआर जांच के लिए दो-दो केंद्र बनाए जाएंगे। कांटेक्ट बेस पर 16 एलटी रखे लिए गए हैं। आरटीपीसीआर की जांच का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी