आरोग्य मेले में मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

विधायक काली प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आज हर गांव हर घर तक पहुंच कर ट्रेसिग एवं ट्रैकिग के माध्यम से कोरोना पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा श्रमिक वर्ग के खाते में एक हजार रुपये उनके खाते में भेज रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 02:39 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 02:39 AM (IST)
आरोग्य मेले में मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
आरोग्य मेले में मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

देवरिया: आरोग्य भारती के तत्वावधान में भाजपा सलेमपुर मंडल द्वारा आयुष मेले का आयोजन सेक्टर सलेमपुर कस्बा अंतर्गत पंचायत भवन पर किया गया। उद्घाटन सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके दरवाजे तक आकर स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दे रही है। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग ने बेहर ढंग से कार्य किया और इसे काबू में कर लिया गया। सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं।

विधायक काली प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आज हर गांव हर घर तक पहुंच कर ट्रेसिग एवं ट्रैकिग के माध्यम से कोरोना पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा श्रमिक वर्ग के खाते में एक हजार रुपये उनके खाते में भेज रही है और निश्शुल्क खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य शिविर में डा. शम्स अली, डा. मयंक राय, डा. राशिद कलाम, सुधीर कुमार, सविता द्वारा आयुर्वेद व योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. अजीत नारायण मिश्र, अशोक तिवारी, अवधेश मद्देशिया, आशुतोष तिवारी, सुनील स्नेही, अजय दुबे , अभिषेक जायसवाल, विकास रौनियार, विनय तिवारी, शेषनाथ भाई, शमशुद्दीन, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे। योग प्रणायाम के साथ भोजन में शामिल करें पौष्टिक आहार, दूर रहेगा कोरोना

देवरिया: मेडिकल कालेज में तैनात चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा. प्रतीक केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं हैं। हां लापरवाही न करें। कोविड नियमों का पालन करें। सुबह उठ कर योग प्रणायाम करें और भोजन में पौष्टिक आहार लें। आपका कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। अपने शरीर की इम्युनिटी मजबूत रखें। यह पौष्टिक आहार लेने से ही संभव होगा। कहा कि सुबह नाश्ते में अंकुरित चला, मूंग दाल का सेवन करें। नियमित सुबह 45 मिनट टहलें। कपालभांती व अनुलोम विलोम के साथ ही सूर्य नमस्कार करें। भोजन में हरहर की दाल, सलाद, हरी सब्जियां, दही आदि का सेवन करें। लहसुन चाहे जिस रूप में लें वह फायदा करेगा। गरम पानी का सेवन करें। काफी या चाय लेते रहें। प्रयास करें कि गला गीला रहे। सुबह शाम भांप लें, गले में खरास होने पर गरम पानी में नमक डाल कर गरारा करें। इससे आराम मिलेगा। सांस लेने में तकलीफ हो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। इसमें लापरवाही कतई न करतें। पूरा दिन खुश रहने का प्रयास करें, तनाव से दूर रहें।

chat bot
आपका साथी