मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों का हुआ इलाज

देवरिया में आयोजित चिकित्सा शिविर में जांच के बाद चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह व दवाएं दीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 11:10 PM (IST)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों का हुआ इलाज
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों का हुआ इलाज

देवरिया: स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 212 मरीजों का स्वास्थ्य जांच के साथ ही सलाह व दवाएं भी दी गई। सर्वाधिक मरीज बुखार व सांस से संबंधित आए। इस मौके पर गोल्डन कार्ड भी बनाया गया।

शुभारंभ चिकित्साधिकारी डा.सुनील कुमार ने किया। स्वास्थ्य मेले में सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था। स्वास्थ्य मेले में 15 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इसके साथ ही क्षय रोग, मधुमेह, आंख, कान, दांत सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इसके साथ ही 25 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। भलुअनी के चिकित्सक डा.सुनील कुमार, आरपी त्रिपाठी, जेपी मौर्य, फार्मासिस्ट संजय राय, अविनाश राय, बीएन चौरसिया मौजूद रहे।

रेवली संवाददाता के अनुसार, सजांव स्थित नया स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का उद्घाटन विधायक काली प्रसाद ने किया। इस दौरान उन्होंने खुद फाइलेरिया की गोली खाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। यहां 150 मरीजों की जांच की गई और दवाएं दी गई। डा.बीवी सिंह, संतोष कुमार, डा.एसएन प्रसाद, किशन मोदनवाल, हेमंत कुमार मौजूद रहे। पड़री बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर 216 मरीजों का इलाज किया गया। मगहरा संवाददाता के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुई संग्राम में स्वास्थ्य मेला का विधायक सुरेश तिवारी ने उद्घाटन किया। सीएमओ डा.डीवी शाही, डा.ओपी पाण्डेय, डॉ भावरी द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई और फाइलेरिया की दवा दी गई।

प्रदेश सरकार गरीबों की सेवा को कटिबद्ध

प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि लोक कल्याण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता है। जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर के जो भी उसमें अपनी सहभागिता करता है उसका इलाज होता है। प्रदेश सरकार गरीबों की सेवा करने के लिए कटिबद्ध है ।

कृषि मंत्री रविवार को पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र ग्राम सभा मठिया महावल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रहे थे। क्षेत्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र प्रताप राव, मंडल अध्यक्ष जीवन पति त्रिपाठी, अधिवक्ता राघव कुमार पांडेय, रविद्र किशोर कौशल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। स्वास्थ्य शिविर में गोरखपुर के डॉ. प्रशांत रंजन गुप्ता, डॉ. दीपक वर्मा ,डॉ. पवन कुमार, डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. कमलेश शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों ने इलाज किया। कार्यक्रम के आयोजक कन्हैया गुप्ता द्वारा आए हुए मरीजों को निश्शुल्क दवा वितरण कराया गया। संचालन प्रदीप राव ने किया।

chat bot
आपका साथी