सरकार का निर्णय सही, बच्चों की सुरक्षा जरूरी

जागरण संवाददाता देवरिया कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पहले केंद्र सरकार ने सीबी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:49 PM (IST)
सरकार का निर्णय सही, बच्चों की सुरक्षा जरूरी
सरकार का निर्णय सही, बच्चों की सुरक्षा जरूरी

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पहले केंद्र सरकार ने सीबीएसई की परीक्षा स्थगित की और अब प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा टाल दी है। 20 मई के बाद नई तारीख तय होगी। 12वीं तक के सभी स्कूल-कालेज भी 15 मई तक बंद रहेंगे।

छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने वर्तमान परिस्थिति में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उचित कदम बताया है। उनका कहना है कि परीक्षा तो कभी कराई जा सकती है। छात्रों के जीवन से खिलवाड़ उचित नहीं है। उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। जागरण से बातचीत में सभी ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

-

-कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है। यह डरावना है। बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने सही कदम उठाया है। परीक्षाएं आगे हो सकती हैं लेकिन बच्चे संक्रमित न हो, इसके लिए यह जरूरी था।

गोविद सिंह, शिक्षक

---

संक्रमण की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। इस बार सबसे अधिक युवा चपेट में हैं। सरकार ने बोर्ड परीक्षा टालकर अच्छा कार्य किया है। बच्चों की सुरक्षा से देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा।

-रामप्रताप यादव, शिक्षक

---

संक्रमण रोकने के लिए सरकार को पहले पंचायत चुनाव टालना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा टाल दी गयी है। यह आवश्यक था, लेकिन छात्रों के भविष्य की चिता सरकार को करनी चाहिए।

-सुगंधी पाठक, कक्षा 12

-------

कोविड-19 को देखते हुए सरकार का निर्णय अच्छा है। हम स्वस्थ्य रहेंगे तभी आगे अपने भविष्य के बारे में सोच सकेंगे। मैने परीक्षा की तैयारी पूरे मनोयोग से की है। निर्धारित समय पर परीक्षा हुयी होती तो अच्छे अंक आते।

-हर्षिता मिश्रा, कक्षा दस

----

संक्रमण को देखते हुए सरकार का यूपी बोर्ड परीक्षा रद करने का निर्णय सही है। बच्चों के जीवन की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। परीक्षा आगे भी करायी जा सकती है।

-रतनलाल मद्धेशिया, अभिभावक

----

कोविड-19 को देखते हुए सरकार ने बच्चों के हित में कदम उठाया है। वर्तमान समय में सबसे अधिक खतरा बच्चों को है। इस बार संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको रोकने के उपाय किए जाने चाहिए।

-शिव शर्मा, अभिभावक

chat bot
आपका साथी