सरकार की दमनकारी नीति के आगे नहीं झुकेंगे

प्रभावित है प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 11:15 PM (IST)
सरकार की दमनकारी नीति के आगे नहीं झुकेंगे
सरकार की दमनकारी नीति के आगे नहीं झुकेंगे

देवरिया: उप्र लेखपाल संघ का आंदोलन तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। लेखपालों ने दो टूक कहा कि शासन चाहे जितना दमनकारी नीति अपनाए, जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, हमारा आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।

सदर तहसील में तहसील अध्यक्ष राजकुमार मिश्र, मंत्री नर्वदेश्वर मिश्र, राधेश्याम द्विवेदी, अनिरुद्ध मिश्र, राम अशीष गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, रामप्रवेश गुप्ता, अशोक लाल, शैलेष आदि ने संबोधित किया। शासन की तरफ से एस्मा लगाने से आहत लोक निर्माण विभाग इंजीनियर संघ के अध्यक्ष मारकंडेय तिवारी व संयुक्त राज्य कर्मचारी महासंघ के संरक्षक केएन राय ने अपने संगठन का लेखपालों के हड़ताल का समर्थन कर शासन को चेताया। इस मौके पर परमा यादव, संजय ¨सह, मैनेजर प्रसाद, बाबूराम, हजरत अली आदि मौजूद रहे।

------------------------

प्रमाण पत्र जारी न होने से बढ़ी परेशानी

सलेमपुर: आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र पर लेखपालों का रिपोर्ट न लगने से सबसे अधिक छात्र व युवा वर्ग परेशान हैं। उच्च कक्षाओं में प्रवेश, बीटीसी व बीएड में प्रवेश के लिए कांउस¨लग चल रही है। प्रमाण पत्रों के अभाव में युवाओं का भविष्य चौपट होने की स्थिति आ गई है। इसको लेकर सहज सेवा केंद्रों व तहसील में आए दिन हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पिछले नौ दिनों से लेखपालों ने रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिया है। इसके चलते तहसील के करीब दो हजार से अधिक प्रमाण पत्र लंबित पड़े हुए हैं। हर रोज बच्चे सीएससी, सहज व लोकवाणी केंद्रों पर अपना आवेदन आनलाइन कराने के बाद परेशान हैं। ग्राम लक्ष्मीपुर के राजन पुत्र मैनेजर ने बताया कि उनका बीटेक में कांउस¨लग है। निवास व जाति प्रमाण पत्र के अभाव में कांउसि¨लग नहीं हो पा रहा है। यही स्थिति टीचर्स कालोनी सलेमपुर के विकास वर्मा पुत्र मदन वर्मा का है। वह भी बीटेक कांउसि¨लग के लिए लखनऊ पहुंच गया है लेकिन प्रमाण पत्र के अभाव में वह काफी निराश है। इसी तरह इसरी गुलजार के राघव कुमार यादव, लाररोड के सुमित कुमार यादव, ठाकुर जी कुटी की नीलम वर्मा, भटनी की नीतू यादव, डुमवलिया के व्यास कुशवाहा आदि छात्रों का कहना है कि प्रमाण पत्र के अभाव में प्रवेश लेने में दिक्कत आ रही है। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने कहा कि हम अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों की समस्या प्रमुख है, लेकिन संगठन के हित में हमारा बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं तहसीलदार डा.संजीव कुमार राय ने कहा कि लेखपालों की हड़ताल के चलते दिक्कतें आ रही हैं। हर रोज पोर्टल पर आय, जाति व निवास का आवेदन बढ़ रहा है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

----------------------

बरहज में लेखपालों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, बरहज, देवरिया: लेखपाल संघ तहसील इकाई बरहज का अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन गुरुवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। तहसीलदार कार्यालय के समक्ष लेखपालों ने धरना दिया। लेखपालों की हड़ताल से प्रमाण पत्र बनने के कार्य प्रभावित है। आवेदक प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

तहसील अध्यक्ष दिग्विजय नाथ मिश्र ने कहा कि जब तक हमारी आठ सूत्रीय मांग पूरी नही हो जाती, धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। तहसील मंत्री गणेश शंकर त्रिपाठी ने कहा, सरकार द्वारा एस्मा लगाने की धमकी से लेखपाल डरने वाले नहीं है। एस्मा लगाए जाने के बाद भी लेखपाल संघ का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

इस दौरान योगेंद्र तिवारी, रामप्रीत प्रसाद, उमाशंकर विश्वकर्मा, बृजेश शुक्ल, जयनाथ गुप्ता, अनुराधा ¨सह, गीता ¨सह, मुकेश तिवारी, सविता त्रिपाठी, चंद्र भूषण त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान राजू यादव, बसंत राज ¨सह, प्रमोद पासवान, सूर्यदेव पटेल, चंदन पटेल, आरबी चौरसिया, अनुराधा पांडेय, नीरज चौधरी, संजीव गुप्ता, संजय यादव, अजय सचान, प्रवीण यादव आदि लेखपाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी