कर भुगतान में फिसड्डी सरकारी विभाग, 1.06 करोड़ बकाया

एक विभाग पर 37 वर्ष से तो कई विभागों पर 21 वर्ष से है कर बकाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:39 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:39 AM (IST)
कर भुगतान में फिसड्डी सरकारी विभाग, 1.06 करोड़ बकाया
कर भुगतान में फिसड्डी सरकारी विभाग, 1.06 करोड़ बकाया

देवरिया: जिला मुख्यालय पर स्थित 13 सरकारी विभागों को नोटिस दिए जाने के बाद भी गृह व जलकर का बकाया भुगतान नहीं हो सका है। नगर पालिका प्रशासन ने एक लाख से अधिक के इन बकायेदारों की सूची जिलाधिकारी को सौंपी है। कुल बकाया 1.06 करोड़ रुपये का भुगतान कराने का आग्रह किया है।

जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पर पांच वर्ष का गृहकर व जलकर का 9.76 लाख रुपये, मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल पर पांच वर्ष का 9.34 लाख, उप निदेशक कृषि प्रसार पर आठ वर्ष का 1.36 लाख, अधिशासी अभियंता सिचाई खंड दो पर तीन वर्ष का 2.80 लाख, डीजीएम बीएसएनएल पर दो वर्ष का 3.57 लाख, प्रधानाचार्य एसएसबीएल इंटर कालेज पर 37 वर्ष का 1.40 लाख, कार्यालय पर्यटन विभाग अध्यासी समृद्धि रिसार्ट एवं होटल पर 22 वर्ष का 3.61 लाख, अधिशासी अभियंता 132 केबी स्टेशन विद्युत भंडार पर 12 वर्ष का 17.47 लाख, सहायक अभियंता 132 केबी हाइडिल सब स्टेशन देवरिया पर 21 वर्ष का 31.91 लाख, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम पर 21 वर्ष का 9.47 लाख, कार्यालय उपखंड अधिकारी राविप देवरिया पर 14 वर्ष का 11.45 लाख, अध्यक्ष जनपद केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ पर 16 वर्ष का 3.52 लाख, प्रबंधक क्षेत्रीय गांधी आश्रम पर 15 वर्ष का 1.52 लाख रुपये बकाया है।

-----------------------

कर वसूली को कई विभागों ने नहीं अपनाया

नगर पालिका को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शासन की तरफ से स्वकर प्रणाली के अंतर्गत भवनों से कर वसूली का शासनादेश जारी हुआ। जिसके क्रम में नगरपालिका की तरफ से उपनियम बनाकर वर्ष 2012-13 से प्रभावी किया गया। सभी विभागों को प्रपत्र भरकर स्वकर अधिरोपित कराने के लिए कई बार सूचना भी दी गई, लेकिन अधिकतर विभागों ने इस प्रणाली को नहीं अपनाया।

-----------------

संबंधित विभागों को नोटिस दिया गया। कई बार पत्राचार भी किया गया, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इसके चलते नगरपालिका के समक्ष दैनिक कार्यों एवं कर्मचारियों के वेतन आदि की भुगतान के मामले लंबित हैं।

-रोहित सिंह

अधिशासी अधिकारी देवरिया

chat bot
आपका साथी