किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सुरेश

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत भलुअनी विकास खंड के चयनित गांवों लखना परसिया, लखना व बीजापुर झंगटौर के किसानों को ब्लाक सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में क्लस्टर प्रदर्शन योजना के लिए निश्शुल्क गेहूं व सरसों बीज का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:32 PM (IST)
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सुरेश
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सुरेश

देवरिया : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत भलुअनी विकास खंड के चयनित गांवों लखना परसिया, लखना व बीजापुर झंगटौर के किसानों को ब्लाक सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में क्लस्टर प्रदर्शन योजना के लिए निश्शुल्क गेहूं व सरसों बीज का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुरेश तिवारी कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना इसमें सबसे महत्वपूर्ण है। इसके तहत चयनित किसानों को बीज व कीटनाशकों पर सौ फीसद का अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को पंप सेट, ट्रैक्टर, सोलर पंप, सीड ड्रिल मशीन, पाइप, स्प्रिंकल मशीन जैसे कृषि उपकरण 40 से लेकर 90 फीसद तक अनुदान पर दिए जा रहे हैं। किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने किसानों को कृषि बीमा योजना का लाभ उठाने पर विशेष जोर दिया। कृषि उपनिदेशक एके मिश्र ने किसानों को कम लागत में उत्पादन बढ़ाकर आय बढ़ाने की तकनीकी जानकारी दी। खेत में जलाई जाने वाली पराली से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है खेत के पौष्टिक तत्व मित्र कीट भी जल कर मर जाते हैं, जिससे मिट्टी की उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि पुराने हो चुके गेहूं के बीजों की बोआई न करें इनके रोगग्रस्त होने की संभावना अधिक रहती है। कृषि सलाहकार संजीव ¨सह ने किसानों को पशुपालन से जुड़ी जानकारी और किसानों की आय बढ़ाने का इसे प्रमुख स्त्रोत बताया।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी आरपी चौधरी, सहायक विकास अधिकारी कृषि अवधेश मिश्र, अजित ¨सह, प्रवीण यादव, जितेंद्र, प्रभाकर, मुकेश ¨सह, भोले प्रजापति, अखिलेश श्रीवास्तव, किसान रवि पांडेय, दीनानाथ ¨सह, जयप्रकाश ¨सह, नरेंद्र ¨सह, रामकरण, रमाशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी