किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सूर्यप्रताप

प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने रविवार को शहर के सीसी रोड स्थित भूमि प्रयोगशाला परिसर तथा पथरदेवा ब्लाक मुख्यालय पर 80-80 लाख रुपये बनने वाले किसान कल्याण केंद्र के भवन का विधि-विधान से भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। साथ ही दस मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों में वितरित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:02 PM (IST)
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सूर्यप्रताप
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सूर्यप्रताप

देवरिया : प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने रविवार को शहर के सीसी रोड स्थित भूमि प्रयोगशाला परिसर तथा पथरदेवा ब्लाक मुख्यालय पर 80-80 लाख रुपये बनने वाले किसान कल्याण केंद्र के भवन का विधि-विधान से भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। साथ ही दस मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों में वितरित किया गया।

श्री शाही ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उसी के तहत जिले में किसान कल्याण केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इसके स्थापना हो जाने से किसानों को समय पर बीज व कीटनाशक मिलेंगे। संशोधित हाइब्रिड बीज और कीटनाशक दवा के लिए नीचे एक-एक हाल और कार्यालय का निर्माण होगा। किसान गोष्ठी के लिए ऊपर एक सभागार का निर्माण होगा। इसके निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई है। इस दौरान सदर विधायक जन्मेजय ¨सह, अधिशासी अभियंता त्रिलोकीनाथ राय, मारकण्डेय शाही के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

पथरदेवा संवाददाता के अनुसार प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के साथ ही गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया करा रही है। श्री शाही ने ब्लाक मुख्यालय पर 80 लाख की लागत से किसान कल्याण केंद्र भवन का शिलान्यास किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, प्रभारी बीडीओ दशरथ ¨सह, डा.एके ¨सह, त्रिलोकी नाथ राय, प्रदीप राय, मंडल अध्यक्ष संजय ¨सह, विनोद ¨सह, ब्रह्मा यादव, पंकज गुप्ता, मृत्युंजय पांडेय, संजीत दुबे, नवीन, सुधीर ¨सह, संजय चंद्र, रमायन साहनी, दयाशंकर शास्त्री, जीपु शाही, ध्रुवनाथ पांडेय, अनिरुद्ध शुक्ल, दिग्विजय ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी