किसानों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का लक्ष्य

सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है। किसानों गरीबों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का लक्ष्य है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:47 PM (IST)
किसानों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का लक्ष्य
किसानों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का लक्ष्य

देवरिया: सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है। किसानों, गरीबों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का लक्ष्य है।

सांसद शनिवार को आचार्य नरेंद्रदेव इंटर कालेज में कृषि विभाग की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि जब तक किसानों की आमदनी नहीं बढ़ेगी, तब तक देश व प्रदेश में खुशहाली नहीं आएगी। कृषि मेले के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चला रही है। जब तक किसानों का विकास नहीं होगा, तब तक किसी भी प्रदेश व देश का विकास संभव नहीं है। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, निदेशक प्रसार डा. एपी राव, डा. एके सिंह, राजू मणि, एसपी डा. श्रीपति मिश्र, डा. साधना सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन डा. संतोष चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, उप निदेशक कृषि डा.एके मिश्र,जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

---------------------------

महिलाएं हुईं सम्मानित

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिशन शक्ति के तहत ताइक्वांडो प्रत्युषा तिवारी, तुषिका वर्मा, तन्नू वर्मा, रिया यादव, सिमरन जहां, रितिक शर्मा, रंजन, विशाल कुमार, शिवम मद्धेशिया, आदित्य सिंह, देवेश चौरसिया, मिथुन प्रजापति, प्रीति, प्रियंका, रिकी, पिकी व प्रसिद्धि यादव को सम्मानित किया। इसके अलावा किसान व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी