21 जगहों पर लगी आग, 10 रिहायशी झोपड़ियां राख

जागरण संवाददाता जिले में मंगलवार को 21 जगहों पर आग लगने की घटनाओं में 10 रिहायशी झो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:29 AM (IST)
21 जगहों पर लगी आग, 10 रिहायशी झोपड़ियां राख
21 जगहों पर लगी आग, 10 रिहायशी झोपड़ियां राख

जागरण संवाददाता, जिले में मंगलवार को 21 जगहों पर आग लगने की घटनाओं में 10 रिहायशी झोपड़ियां व सात मकान में आग लगने से 15 साइकिल, चार बाइक समेत लाखों का नुकसान हुआ। अग्निशमन टीम व ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।

बरहज संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के परसिया देवार के राजपुर में दोपहर में 12 बजे किसी ने खेत में रखे डंठल में आग लगा दी। तेज हवा के चलते वह मलिन बस्ती तक फैल गई। देखते- देखते आग विकराल रूप ले ली, जिसमें हरिश्चंद्र, शिववचन, सुभाष, राजू, सुदर्शन, रामप्रसाद,लक्ष्मण, राजेश चंद्रभान, सकलदेव, सत्येंद्र, कंचन, बेबी, ललन, बालचंद्र, सिद्ध, गुड़िया, लालमती, अनिता की झोपड़ी जल गई। इसके अलावा सात पक्के मकान में रखे सामान जल गए। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम व ग्रामीणों के प्रयास से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

लार संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के नेमा में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से डंठल के साथ ही फसल भी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इसके अलावा रंभौली में भी डंठल में लगने से लपट रिहायशी झोपड़ी तक पहुंच गई, लेकिन लोगों व अग्निशमन टीम ने काबू पा लिया।

खुखुंदू संवादददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के परसिया, सदर कोतवाली के बड़हरा में भी आग लगी और डंठल के साथ ही फसल भी जल गई। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बरारी तथा भटनी के नूरीगंज, सिसवा, बरियारपुर थाना के मालीपुर में डंठल व गेहूं की फसल में आग लग गई। सलेमपुर कोतवाली के विशुनपुरा, भाटपाररानी के धमऊर, मईल थाना क्षेत्र के कुंडौली, खुखुंदू के पांडेयपुर में भी आग लगने से गेहूं की फसल जल गई। बघौचघाट के विशुनपुरा में आग लगने से एक झोपड़ी जल कर राख हो गई। इसके अलावा खुखुंदू थाना क्षेत्र के लखना, चकिया शुक्ल, सझवार, मदनपुर के देवपार, खामपार के भवानी छापर में डंठल व गेहूं की फसल में आग लग गई। अग्निशमन टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।

chat bot
आपका साथी