स्वजन ने दंपती को घर से भगाया, थाने पर भी सुनवाई नहीं

देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के मीर्जापुर गांव का है मामला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:55 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 11:55 AM (IST)
स्वजन ने दंपती को घर से भगाया, थाने पर भी सुनवाई नहीं
स्वजन ने दंपती को घर से भगाया, थाने पर भी सुनवाई नहीं

देवरिया: पारिवारिक विवाद में एक दंपती की परिवार के सदस्यों ने पहले पिटाई की और फिर घर से निकाल दिया। अपने बच्चों व पति के साथ महिला अपने मायके में शरण ली है। थाने पर न्याय मांगने गई तो वहां से भी उन्हें भगा दिया गया। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल से जब दंपती ने अपना दुखड़ा सुनाया तो उन्होंने तत्काल बरहज इंस्पेक्टर को फोन कर कार्रवाई का निर्देश दे दिया।

खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम कोला निवासी नीतू की शादी बरहज के मिर्जापुर निवासी अरविद पाल से दस वर्ष पूर्व हुई। उनके दो बेटी व एक बेटा हैं। एसपी कार्यालय अपने पति व बच्चों के साथ नीतू पहुंची। जहां एएसपी को बताया कि बुधवार को ससुरालियों ने उसे तथा उसके पति की पिटाई की। साथ ही घर से मारपीट कर निकाल दिया। जब न्याय के लिए वह थाने पर पहुंचे तो दारोगा ने भगा दिया। अब हम लोग कोला में रह रहे हैं। एएसपी शिष्यपाल ने कहा कि इंस्पेक्टर को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी