फर्जी शिक्षक भर्ती: केवल मुकदमा दर्ज तक सिमटी कार्रवाई

जागरण संवाददाता देवरिया परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:59 AM (IST)
फर्जी शिक्षक भर्ती: केवल मुकदमा दर्ज तक सिमटी कार्रवाई
फर्जी शिक्षक भर्ती: केवल मुकदमा दर्ज तक सिमटी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, देवरिया:

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। इसकी जांच एसटीएफ कर रही है। अभी तक छह से अधिक मुकदमा एसटीएफ ने दर्ज कराया है। उसकी रिपोर्ट के बाद जिले में 36 मुकदमे खंड शिक्षा अधिकारियों ने दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस की जांच जहां के तहां है। पुलिस न तो गिरोह का पर्दाफाश कर पा रही है और न ही अन्य फर्जी शिक्षकों तक पहुंच पा रही है।

गिरोह के सरगना तक पुलिस की नहीं पहुंच पा रहा हाथ

एसटीएफ ने सदर कोतवाली में दो, खुखुंदू व भटनी में एक- एक समेत जनपद के विभिन्न थानों में छह से अधिक फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही फर्जी शिक्षकों को जेल भेजा है। एसटीएफ ने बीएसए कार्यालय के बाबू समेत अन्य फर्जी शिक्षकों का भी अपने मुकदमे में जिक्र किया है, लेकिन पुलिस की जांच में अन्य नाम प्रकाश में नहीं आ रहा है। इसके अलावा जनपद के विभिन्न थानों में शिक्षा विभाग की तरफ से भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुकदमा दर्ज तो हुआ है, लेकिन पुलिस की जांच में सरगना का नाम सामने नहीं आ पा रहा है। कहा जा रहा है कि जिले में कई ऐसे सरगना हैं, जिनके पास तक पुलिस की जांच या एसटीएफ की जांच नहीं पहुंच पा रही है। इससे उसकी कार्यप्रणाली को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है।

विवेचनाएं चल रही है, जांच के दौरान जो भी नाम सामने आएंगे। उनका नाम विवेचना में शामिल किया जाएगा।

राजेश कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी