फर्जी प्रधानाध्यापक बर्खास्त, दर्ज होगा मुकदमा

देवरिया हाईस्कूल व इंटर के फर्जी अंक पत्र पर नौकरी करा रहा फर्जी प्रधानाध्यापक को बीएस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:27 PM (IST)
फर्जी प्रधानाध्यापक बर्खास्त, दर्ज होगा मुकदमा
फर्जी प्रधानाध्यापक बर्खास्त, दर्ज होगा मुकदमा

देवरिया: हाईस्कूल व इंटर के फर्जी अंक पत्र पर नौकरी करा रहा फर्जी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। आरोपित फर्जी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि से अबतक वेतन भुगतान की वसूली भी होगी। बीएसए ने इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर को निर्देश दिया है।

सलेमपुर उपनगर के ठाकुर नगर का रहने वाला रामभरोसे सलेमपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मल्हना में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात था। उसके खिलाफ फर्जी अंकपत्र पर नौकरी करने की शिकायत किसी ने एसटीएफ से की गई थी। एसटीएफ की जांच में इंटर का अंक पत्र फर्जी निकला। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ ने एक मार्च को जांच आख्या बीएसए को भेजकर कार्रवाई करने को कहा। बीएसए ने वेतन बाधित करते हुए 22 मार्च को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। जिसका वह साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। न ही संतोषजनक जवाब दे सका। फर्जी प्रधानाध्यापक ने जनता इंटर कालेज पुरैनी परसिया सलेमपुर से 1977 में इंटर पास का अंक पत्र लगाया था। इस विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जब इसका सत्यापन किया तो पता चला कि अंकपत्र फर्जी है।विद्यालय को इंटर की मान्यता 1980 में मिली थी। कूटरचित तरीके से अंक पत्र तैयार किया था। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने भी रोल नंबर व नाम की जांच की तो पता चला कि हाईस्कूल का अंक पत्र भी फर्जी है। हाईस्कूल व इंटर में जिस रोल नंबर को दर्शाया गया था, वह रामभरोसे का न होकर शत्रुध्न त्रिपाठी के नाम से था।

-------------------

-फर्जी प्रधानाध्यापक को बर्खास्त कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

-संतोष कुमार राय

बीएसए

--------------------

chat bot
आपका साथी