नकली डीएपी खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुसैला-मगहरा स्थित गोदाम पर छापेमारी कर जिला प्रशासन पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने नकली खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नकली डीएपी समेत पुलिस ने 45 लाख रुपये का सामान बरामद कर 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 09:42 PM (IST)
नकली डीएपी खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
नकली डीएपी खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

देवरिया: जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुसैला-मगहरा स्थित गोदाम पर छापेमारी कर जिला प्रशासन, पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने नकली खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नकली डीएपी, समेत पुलिस ने 45 लाख रुपये का सामान बरामद कर 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी।

पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने रविवार को घटाना का पर्दाफाश कर बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि मुसैला मगहरा स्थित गोदाम पर नकली डीएमपी बनाई जा रही है। उसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, सीओ सलेमपुर कपिलमुनि सिंह, थानाध्यक्ष खुखुंदू नवीन चौधरी, उप कृषि निदेशक डा. आशुतोष मिर, नायब तहसीलदार संजय मिश्र पुलिस बल के साथ गोदाम में छापेमारी कर गोदाम से 647 डीएपी की खाली बोरियां, तीन तौल मशीन, दो सिलाई मशीन, 20 पैकेट धागा, 1921 बोरी नकली डीएपी खाद, एक ट्रक, एक पिकअप बरामद किया। मौके से नकली खाद बनाने में लगे खामपार थना क्षेत्र के नंदपुर के रहने वाले राजू सिंह, कुशीनगर जनपद के तरया सुजान क्षेत्र के जमसेडिया के रहने वाले दिलीप चौरसिया के अलावा खुखुंदू थाना क्षेत्र के बड़हरा के रहने वाले प्रमोद मद्धेशिया, दोहनी के रहने वाले उपेंद्र, विमलेश, राजकुमार, जागेश, सुदामा, सत्येंद्र गोंड, शिवशंकर, बड़े चौहान, शत्रुघन, राजेश, राकेश, कुबेर, अमोद को पुलिस ने दबोच लिया। रविवार को सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। एसपी मिश्र ने बताया कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। बरामदगी करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। लंबे समय से चल रहा था नकली खाद बनाने का धंधा

नकली डीएपी बनाकर बिक्री करने का कार्य लंबे समय से चल रहा था। आसपास के लोगों में इसकी चर्चा थी लेकिन इसे कोई प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। एक व्यक्ति ने साहस किया और सटीक मुखबिरी की। जिससे एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। नकली खाद बनाने का मास्टर माइंड दिलीप चौरसिया है। जिससे पुलिस ने कई राज उगलवाया है। नकली खाद बनाकर आस पास के इलाके के अलावा गैर जनपद भी भेजा जाता था।

chat bot
आपका साथी