12 और मिले पॉजिटिव, 52 निगेटिव

एक्टिव केस की संख्या हुई 80 कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 262 स्वस्थ होकर 177 गए घर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:45 PM (IST)
12 और मिले पॉजिटिव, 52 निगेटिव
12 और मिले पॉजिटिव, 52 निगेटिव

देवरिया : बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लैब से रविवार को 64 की कोरोना जांच रिपोर्ट आई। जिसमें 12 रिपोर्ट पॉजिटिव व 52 निगेटिव है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या अब 262 पहुंच गई है। अभी तक कुल पांच कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है। कुल एक्टिव केस 80 है। अभी तक 177 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। रविवार को आए कोरोना पॉजिटिव में पुराना बरहज, सहोदरपट्टी, नरियांव, बरौली, इसरौली, भलुअनी, रामपुर, लाखोपार के रहने वाले हैं। इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम निरोधात्मक कार्य में जुट गई है।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव है। सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल सेंट्रल एकेडमी में भर्ती कराया गया है। 305 कोरोना संदिग्धों का लिया गया सैंपलिग

देवरिया: जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड व तहसील मुख्यालयों पर बने सैंपल कलेक्शन केंद्रों पर चिकित्सकों की टीम ने रविवार को 305 कोरोना संदिग्धों का नमूना लिया। सभी नमूने को जांच के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी