कस्बों को नगर निकाय बनाने की कवायद

देवरिया में कृषि मंत्री की पहल पर डीएम ने शासन को फिर भेजा प्रस्ताव।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:00 AM (IST)
कस्बों को नगर निकाय बनाने की कवायद
कस्बों को नगर निकाय बनाने की कवायद

देवरिया: जिले के पांच कस्बों को नगर निकाय बनाने की कवायद शुरू हो गई है। एक बार फिर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इन कस्बों में रहने वाले लोग नगरीय आबादी का हिस्सा बनने व विकास की उम्मीद पाले हुए हैं।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पथरदेवा, तरकुलवा, बैतालपुर, देसही देवरिया व हेतिमपुर कस्बे को नगर पंचायत बनाने के लिए डेढ़ वर्ष से प्रयासरत हैं। इसके लिए शासन में पैरवी भी की है। इन कस्बों को नगर पंचायत बनाने के लिए डीएम की तरफ से पिछले वर्ष भी प्रस्ताव भेजा गया था। इस वर्ष भी इन कस्बों को नगर पंचायत बनाने के लिए डीएम अमित किशोर ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कहा गया है कि तरकुलवा कस्बा देवरिया पड़रौना मार्ग पर स्थित है। यहां यहां लगभग डेढ़ हजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान ब्लाक मुख्यालय, सीएचसी, पीएचसी, विद्युत उपकेंद्र, तीन बैंक व बीआरसी कार्यालय है। हेतिमपुर कस्बा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस चौकी है। पथरदेवा में करीब दो हजार व्यावसायिक प्रतिष्ठान, ब्लाक मुख्यालय, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीआरसी कार्यालय स्थित हैं। देवरिया-गोरखपुर राजमार्ग पर स्थित बैतालपुर में ब्लाक मुख्यालय, दो बैंक, स्कूल, पुलिस चौकी, विद्युत सब स्टेशन स्थित है।

कृषि मंत्री ने सीएम के सामने उठाया था मुद्दा

दो दिन पूर्व कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के कस्बों को नगर पंचायत बनाने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इससे अवगत कराया था।

chat bot
आपका साथी