24 घंटे बाद भी डूबे युवक का पता नहीं, अंधेरा होने पर तलाशी अभियान रोका

प्रतिमा विसर्जन के दौरान बैकुंठपुर गांव के सामने छोटी गंडक नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका। पीएसी बाढ़ राहत दल ने शनिवार की देर शाम अंधेरा होने से तलाशी अभियान रोक दिया। पूरे दिन घाट पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:21 PM (IST)
24 घंटे बाद भी डूबे युवक का पता नहीं, अंधेरा होने पर तलाशी अभियान रोका
24 घंटे बाद भी डूबे युवक का पता नहीं, अंधेरा होने पर तलाशी अभियान रोका

देवरिया: प्रतिमा विसर्जन के दौरान बैकुंठपुर गांव के सामने छोटी गंडक नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका। पीएसी बाढ़ राहत दल ने शनिवार की देर शाम अंधेरा होने से तलाशी अभियान रोक दिया। पूरे दिन घाट पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे रहे।

खुखुंदू थाना क्षेत्र के पिपरा शुक्ल गांव का रहने वाला 21 वर्षीय नागेश तिवारी उर्फ छोटू पन्ना तिवारी शुक्रवार की देर शाम गांव के युवकों के साथ बैकुंठपुर गांव के सामने छोटी गंडक नदी में दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। विसर्जन के दौरान वह नदी में डूब गया। बरियारपुर थानाध्यक्ष विजय बहादुर मौके पर पहुंच कर मछुआरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। बैकुंठपुर से रुपईं गांव के सामने तक युवक को तलाशा गया लेकिन पता नहीं चला। बरहज से पीएसी बाढ़ राहत दल की टीम बुलाई है। शुक्रवार की देर रात तक व शनिवार को पूरे दिन युवक की तलाश करती रही। पुलिस को चकमा देकर नदी किनारे चले गए थे युवक

पुलिस प्रशासन ने बैकुंठपुर में प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए छोटी गंडक नदी के पास गड्ढे में व्यवस्था की थी। पुलिस का कहना है कि युवकों को नदी की तरफ जाने से रोका जा रहा था, लेकिन वह चकमा देकर किनारे चले गए। स्वजन का अनहोनी के भय से रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष विजय बहादुर ने बताया कि नदी में पूरे दिन युवक की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। दो पक्षों में हुई मारपीट

दशहरा मेले में शुक्रवार की रात नगर के भगत सिंह मार्ग के मूर्ति नंबर तीन के समीप दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायलों में नगर के रहने वाले राहुल जायसवाल, गोलू मद्धेशिया, राहुल व विवेक शामिल हैं। महिलाओं से मनबढ़ों ने की छेड़खानी

सलेमपुर: नगर के ओवरब्रिज के नीचे गांधी चौक के समीप शुक्रवार की रात मेला में मनबढ़ों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी की। इसको लेकर दो गांव के युवक आपस में भिड़ गए। मारपीट होने के चलते गांधी चौक के समीप काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस को देख मनबढ़ भाग निकले।

chat bot
आपका साथी