देवरिया समेत चार नगर निकायों के ईओ को लगाई फटकार

डीएम अमित किशोर ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचे इसके लिए छह मार्च तक लोन मेला का आयोजन किया गया है। देवरिया रुद्रपुर लार व सलेमपुर में लक्ष्य से कम प्रगति पर उन्होंने संबंधित ईओ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:20 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:20 AM (IST)
देवरिया समेत चार नगर निकायों के ईओ को लगाई फटकार
देवरिया समेत चार नगर निकायों के ईओ को लगाई फटकार

देवरिया: कई नगर निकायों में पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में यह बातें सामने आईं। इस पर डीएम ने देवरिया, रुद्रपुर, लार व सलेमपुर के अधिशासी अधिकारियों को फटकार लगाई।

डीएम अमित किशोर ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचे, इसके लिए छह मार्च तक लोन मेला का आयोजन किया गया है। देवरिया, रुद्रपुर, लार व सलेमपुर में लक्ष्य से कम प्रगति पर उन्होंने संबंधित ईओ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अभियान में रुचि न लेने पर स्टेट बैंक व यूनियन बैंक के खिलाफ शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। परियोजना अधिकारी डूडा विनोद मिश्र ने कहा कि जिले में 6252 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण दिया जाना है, जिसमें बैंक स्तर से 4441 ऋण स्वीकृत हो गया है। लक्ष्य का 47 फीसद ऋण दिया जा चुका है। सभी नगर निकायों में पंजीकरण व आनलाइन आवेदन का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। पीएम स्वनिधि योजना के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने सभी बैंकर्स को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में एलडीएम राकेश श्रीवास्तव ,सीएमएम डूडा मनोज वर्मा, अधिशासी अधिकारी देवरिया रोहित सिंह, अधिशासी अधिकारी गौरा बरहज सीके पांडेय, अधिशासी अधिकारी रुद्रपुर उपेंद्र नाथ सिंह ,अधिशासी अधिकारी भटनी मंगला यादव, अधिशासी अधिकारी भाटपाररानी प्रमोद गुप्ता, अधिशासी अधिकारी गौरी बाजार अमिताभ मणि, अधिशासी अधिकारी सलेमपुर अंकिता सिंह, अधिशासी अधिकारी मझौलीराज पंकज कुमार, अधिशासी अधिकारी लार राजन तिवारी, उमेश सिंह, आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी