बिहार सीमा पर अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस को भनक लगी कि एक युवक मोटर साइकिल से शराब लेकर बिहार जाने वाला है। ऐसे में चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिग शुरू कर दिया। बाइक सवार दो युवकों को मेहरौना पुल पार करते समय पुलिस ने तलाशी ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 02:21 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 02:21 AM (IST)
बिहार सीमा पर अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
बिहार सीमा पर अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

देवरिया: उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा स्थित बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर गुठनी पुलिस ने 180 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता सीमा पर वाहन चेकिग के दौरान मिली।

पुलिस को भनक लगी कि एक युवक मोटर साइकिल से शराब लेकर बिहार जाने वाला है। ऐसे में चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिग शुरू कर दिया। बाइक सवार दो युवकों को मेहरौना पुल पार करते समय पुलिस ने तलाशी ली। उन लोगों के पास 180 बोतल अंग्रेजी शराब मिला। पकड़े गए युवक की पहचान सोनू कुमार गुप्ता उम्र 20 वर्ष पुत्र रामा जी साह ग्राम बलुआ थाना गुठली जिला सिवान तथा दूसरा युवक अरमान साह उम्र 23 वर्ष पुत्र सुनील शाह ग्राम तीर बलुआ थाना गुठनी जिला सिवान के रूप में हुई। 30 लीटर कच्ची के साथ तीन गिरफ्तार

देवरिया: जिले की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मंगलवार को तीन अभियुक्तों को कच्ची के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों का आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया। भटनी पुलिस ने अभियुक्त कुलदीप पुत्र सूर्यनारायण निवासी मोतीपुर भुआल थाना भटनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची बरामद किया। उधर गोरख प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. नेबूलाल गुप्ता निवासी कस्बा भटनी थाना भटनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची बरामद् किया। अभियुक्त अजय कुमार राजभर पुत्र नथुनी राजभर थाना नकहनी वार्ड नं. 12 थाना भटनी देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची बरामद चालान किया। तमंचा व कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार

देवरिया: भलुअनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसका आ‌र्म्स एक्ट के तहत चालान कर दिया।

थानाध्यक्ष भलुअनी पुलिस बल के साथ अपराध की रोकथाम के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि बढ़या फुलवरिया के पास से एक व्यक्ति देशी तमंचा व कारतूस के साथ घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे दौड़ा कर पकड़ ली। गिरफ्तार आरोपित ने अपना नाम लालसाहब पटेल पुत्र नंदलाल पटेल निवासी करौंदी टोला थाना भलुअनी देवरिया बताया।

chat bot
आपका साथी