सीएम के सख्त तेवर के बाद पटरी पर लौटी बिजली व्यवस्था

सीएम के सख्त तेवर के बाद त्योहारों को देखते हुए जिले में अघोषित विद्युत कटौती पर लगाम लग गया है। बुधवार की रात शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बेहतर रही। विद्युत आपूर्ति में सुधार से लोगों ने राहत महसूस किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:49 PM (IST)
सीएम के सख्त तेवर के बाद पटरी पर लौटी बिजली व्यवस्था
सीएम के सख्त तेवर के बाद पटरी पर लौटी बिजली व्यवस्था

देवरिया: सीएम के सख्त तेवर के बाद त्योहारों को देखते हुए जिले में अघोषित विद्युत कटौती पर लगाम लग गया है। बुधवार की रात शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बेहतर रही। विद्युत आपूर्ति में सुधार से लोगों ने राहत महसूस किया।

15 दिनों से जिले की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई थी। शहर को 24, तहसील मुख्यालय को 21 व ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश के बाद भी अघोषित कटौती शुरू हो गई थी। जिसके चलते उपभोक्ता परेशान थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंगे के जरिए विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद जिले की बिजली व्यवस्था पटरी पर आने लगी। अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने बताया कि बिजली आपूर्ति में सुधार हो गया है। निर्धारित रोस्टर के तहत बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली आपूर्ति में दिक्कत होने पर इन अधिकारियों को करें फोन

देवरिया: दशहरा के अलावा दीपावली व छठ पर्व पर बिजली व्यवस्था बेहतर रखने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किए गए हैं। बिजली आपूर्ति में दिक्कत होने पर अधिकारियों को फोन करें।

भटवलिया विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता पुष्कर उपाध्याय को मोबाइल नंबर 8795055072, विरेन्द्र कुमार को 9453047489, अरुण कुमार चौधरी को 9984592762, रामलीला मैदान के लिए अवर अभियंता रोशन कुमार को 9453047494, नाथनगर के लिए अमित प्रताप सिंह को 9453047485, पुरवा के लिए संदीप कुमार को 9453047488, बरियारपुर के अवर अभियंता पंकज कुमार गुप्ता को 7235953366, पथरदेवा दीनानाथ शर्मा को 9919844464, उसरा शशिकान्त वर्मा को 9453047487, बघौचघाट हरीनंदन राय को 9453047492, तरकुलवा संदीप कुमार को 9453047495, गौरी बाजार एनके सिंह को 9453047490, सिरसिया मेराज अहमद को 9453047784, खैराबनुआ इरफानुल्लाह अंसारी को 9532420812, बैतालपुर आरके सिंह को 9453047493, महुआडीह मेराज अहमद को 9453047784, देसही देवरिया अभियंता शशांक चौबे को 9453047627, रामपुर कारखाना इरफानुल्लाह अंसारी 9532420812, रुद्रपुर मनीष प्रजापति को 9453047491, पकडी अनिल कुमार को 9453047486, पचलडी रामप्रवेश को 7985954012, रनिहवा व मदनपुर राजा प्रसाद को 9580916647, सलेमपुर टाउन रामाशीष राम को 9453047498, सलेमपुर ग्रामीण रोहितास कुमार को 9451971869, लार राजकुमार राम को 9453047499, कुंडौली अवधेश को 9453047496, खेमादेई रामाशीष राम को 9453047496, मझौलीराज सूर्य प्रकाश को 9451971800, खुखुंदू मिथिलेश कुमार को 9453047501, भाटपाररानी सुधीर यादव 9453047502, भटनी गोरख गुप्ता को 9453047500, गजहडवा प्रमोद कुमार को 8004931509, भिगारी बाजार उमाशंकर को 9532191811, बरहज नगर मनोज कुमार को 9453047503, बरहज ग्रामीण व महेन उमेश चंद्र को 9140602402, तेलिया कला व जरार दीपक कुमार मिश्र को 9616045031, सतरांव कमलेश को मोबाइल नंबर 9125618857 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी