संशोधित..डा. भीमराव आंबेडकर सर्व समाज के नेता

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस शहर के टाउनहाल परिसर में सोमवार को मनाया गया। डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि की गई। मुख्य अतिथि डा. मदन राम ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीम राव आंबेडकर सिर्फ दलितों के नहीं सर्व समाज के नेता थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:59 PM (IST)
संशोधित..डा. भीमराव आंबेडकर सर्व समाज के नेता
संशोधित..डा. भीमराव आंबेडकर सर्व समाज के नेता

देवरिया: बहुजन समाज पार्टी की तरफ से डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस शहर के टाउनहाल परिसर में सोमवार को मनाया गया। डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि की गई। मुख्य अतिथि डा. मदन राम ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीम राव आंबेडकर सिर्फ दलितों के नहीं, सर्व समाज के नेता थे। आज उनके लिखे संविधान पर पूरा देश चल रहा है।

विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी राजेश राजभर ने कहा कि बाबा साहब आधुनिक भारत के निर्माता थे। इस मौके पर ई. अंबरीश कुमार, जय प्रकाश तिवारी, जिलाध्यक्ष अजय कुमार, गोविद कुमार, विनय शंकर तिवारी, ओम प्रकाश गौतम, छेदी मास्टर अकेला, नितिश कुमार,अभय यादव, ज्ञान प्रकाश सिंह आदि ने संबोधित किया। डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

सलेमपुर: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस स्थानीय ब्लाक के राजडीहा गांव में मनाया गया। लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू, उपेंद्र कुमार नथुनी प्रसाद, बिपिन, अरविद, विकास, राहुल बीडीसी, अमित, मन्नू,साहिल, सुनील, अजय, किशोर आदि ने संबोधित किया। भवानी छापर संवाददाता के अनुसार, बनकटा के पड़री स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर मकसूद अहमद भोपतपुरी, इंजीनियर प्रमोद चौधरी, प्रधानाध्यापक जियाउल्लाह अंसारी आदि मौजूद रहे। डा.भीमराव आंबेडकर के कार्यों का आधार है समरसता: आंजनेयदास

बरहज: डा.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से संगोष्ठी एवं सहभोज का आयोजन अंनत पीठ आश्रम में हुआ। पूर्व प्रधानाचार्य मंगलमणि ने कहा कि देश में समरसता स्थापित करने के लिए आंबेडकर के संघर्षों को सदैव याद किया जाएगा। अनंत पीठाधीश्वर आंजनेय दास ने कहा कि बाबा साहब के अस्पृश्यता उन्मूलन आंदोलन राघवदास के सामाजिक सुधार के कार्यों से पूर्णता मेल खाते हैं। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष सुनील दीक्षित, अमन गुप्ता, सोनाली सोनकर, कंचन गुप्ता, डा. विनय तिवारी, प्रीति चौहान आदि मौजूद रहीं। कांग्रेसियों ने मनाया डा.भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

टाउनहाल स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में डा.भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस धूमधाम से सोमवार को मनाया गया। प्रदेश सचिव कौशल त्रिपाठी ने कहा कि संविधान बनाकर सभी को जीने का अधिकार डा.भीमराव आंबेडकर ने दी है। इस दौरान शहर अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव सोनू, ऋषिकेश मिश्र, जयदीप त्रिपाठी, मधु शर्मा, जुलेखा खातून, निर्मला वर्मा, रीता देवी, भरत मणि, सुनील तिवारी, आलोक त्रिपाठी, सुनील द्विवेदी, रंजय पांडेय मौजूद रहे। भाजपा ने परिनिर्वाण दिवस मनाया

भाजपा की तरफ से औराचौरी स्थित पार्टी कार्यालय पर सोमवार को डा.भीमराव आंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरोध में बड़े अभियान की शुरुआत की थी। श्रमिकों से लेकर किसान और महिलाओं के अधिकार के लिए लड़े थे। जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, रविद्र कौशल किशोर, अरविद पांडेय, अंबिकेश पांडेय, पवन मिश्र, राजन सोनकर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी