इफको ने खाद के दाम घटाए, राहत

डीएपी अब किसानों को 1250 की जगह मिलेगी 1150 रुपये में प्रति बोरी। यह योजना एक दिसंबर 2019 से लागू हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 11:34 PM (IST)
इफको ने खाद के दाम घटाए, राहत
इफको ने खाद के दाम घटाए, राहत

देवरिया : इफको ने फास्फेटिक उर्वरकों के दामों में कटौती किया है। अब किसानों को कम दाम पर खाद मिलेगी। पहले किसानों को डीएपी 1250 रुपये प्रति बोरी मिलती थी। अब किसानों को डीएपी 1150 रुपये प्रति बोरी मिलेगी। इसको एक दिसंबर से लागू किया गया है, जो किसान एक दिसंबर के बाद बढ़े हुए दाम पर डीएपी खरीदें हैं उनका पैसा कंपनी वापस करेगी।

आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उप्र एसबीएस रंगाराव ने सभी जिला प्रबंधकों को पत्र भेजकर किसानों को कटौती किए गए दामों पर खाद देने का निर्देश दिया है।

कंपनी से अब डीएपी 1250 रुपये की जगह 1150, एनपीके 10:26:26 1175 की जगह 1090, एनपीके 12:32:16 1185 रुपये की जगह 1100 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से मिलेगी। समितियों पर 30 नवंबर की शाम को अवशेष इफको फास्टफेटिक उर्वरक पर अंतर धनराशि की प्रतिपूर्ति इफको द्वारा की जाएगी। सत्यापन रिपोर्ट के बाद कृभको द्वारा एक सप्ताह के अंदर समितियों एवं पीसीएफ को अंतर धनराशि का भुगतान किया जाएगा। कृभको द्वारा समितियों को उर्वरक की आपूर्ति एफओआर आधार पर की जाएगी। इसके लिए परिवहन मद में समिति तथा राज्य सरकार द्वारा कोई व्यय वहन नहीं किया जाएगा। समितयिों को 15-15 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित

किसानों की डिमांड को देखते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जिले की 138 समितियों को कुल 2500 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया है। इसमें 136 समितियों को 15-15 मीट्रिक टन तथा एग्रीजंक्शन को 45 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन हुआ है। जबकि आइएफएफडीसी केंद्र को 415 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की गई है। उन्होंने पीसीएफ के जिला प्रबंधक को सख्त हिदायत दी है कि समितियों को आवंटित यूरिया किसी भी दशा में किसी अन्य समितियों को आवंटित न की जाय।

chat bot
आपका साथी