कोरोना से डरें नहीं, जांच कराएं

देवरिया के डाक्टर ने संदिग्ध मरीजों को जांच कराने की सलाह दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:41 PM (IST)
कोरोना से डरें नहीं, जांच कराएं
कोरोना से डरें नहीं, जांच कराएं

देवरिया: एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा है कि कोरोना से डरने व घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है वह चिकित्सक के परामर्श से दवाएं लेकर व नियमों का पालन करते हुए शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं इससे आपका परिवार सबसे पहले सुरक्षित होगा।

शुरू से ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि शारीरिक दूरी का पालन करें, घर से बाहर तभी निकलें जब अति आवश्यक हो। जो लोग जागरूक हैं वह तो पालन कर रहे हैं लेकिन अभी बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो इस बीमारी को सामान्य ढंग से ले रहे हैं। इससे कोरोना का संक्रमण और फैलेगा। इस बीमारी के प्रति जागरूकता आवश्यक है।

बचाव के लिए यह करें

दिन में हैंडवाश अथवा साबुन से कई बार हाथ धोएं, मास्क जरूर लगाएं, पौष्टिक भोजन करें। गरम पानी में नींबू निचोड़ कर पीयें, गिलोय, तुलसी का काढ़ा पीयें। सुबह योग व व्यायाम जरूर करें।

इन्हें है कोरोना का सर्वाधिक खतरा

10 वर्ष से नीचे के बच्चों व साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इन्हें बचाने की अधिक आवश्यकता है। पॉजिटिव होने पर कोविड एल वन अस्पताल में भर्ती हो जाएं।

chat bot
आपका साथी