डीएम ने की प्रेक्षकों के लाइजन अफसर व स्टेनो की तैनाती

लोकसभा चुनाव को देखते भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से तीन प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। सामान्य प्रेक्षक के रूप में उत्तम कुमार पात्रा व व्यय प्रेक्षक शशिभूषण पुलिस प्रेक्षक के रूप में मनीष अग्रवाल होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने लाइजन आफिसर के साथ ही स्टाफ की तैनाती कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 12:02 AM (IST)
डीएम ने की प्रेक्षकों के लाइजन अफसर व स्टेनो की तैनाती
डीएम ने की प्रेक्षकों के लाइजन अफसर व स्टेनो की तैनाती

देवरिया: लोकसभा चुनाव को देखते भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से तीन प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। सामान्य प्रेक्षक के रूप में उत्तम कुमार पात्रा व व्यय प्रेक्षक शशिभूषण, पुलिस प्रेक्षक के रूप में मनीष अग्रवाल होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने लाइजन आफिसर के साथ ही स्टाफ की तैनाती कर दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक उत्तम कुमार पात्रा के लाइजन आफिसर के रूप में उप निबंधन सदर अभिषेक सिंह होंगे, जबकि सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक भारत पेट्रोलियम लिमिटेड बैतालपुर के लिपिक अशोक कुमार व तीन बजे से रात 10 बजे तक रामपुर कारखाना बीआरसी पर तैनात कुलनंदन मिश्र को स्टेनो व टाइपिस्ट का कार्य करेंगे। पुलिस प्रेक्षक मनीष अग्रवाल के लाइजन अफसर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मैथ्यू केए होंगे। सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक गौरीबाजार बीआरसी के जयेंद्र पांडेय व तीन बजे से रात 10 बजे तक वाणिज्य कर विभाग के राहुल कुशवाहा को स्टेनो व टाइपिस्ट तैनात किया गया है। व्यय प्रेक्षक शशिभूषण के साथ लाइजन अफसर के रूप में अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद्र पटेल तैनात रहेंगे। सुबह आठ बजे से तीन बजे तक स्वच्छ भारत मिशन तरकुलवा के आमिर शेख व तीन बजे से रात 10 बजे तक चंद्र प्रकाश मिश्र स्टेनो व टाइपिस्ट के रूप में तैनात रहेंगे।

chat bot
आपका साथी