संदिग्ध लक्षण वालों की सूची बनाकर कराएं सैंपलिग

जागरण संवाददाता देवरिया नगर में चल रहे सैंपलिग एवं कांटेक्ट ट्रेसिग कार्य का डीएम आशुत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:52 PM (IST)
संदिग्ध लक्षण वालों की सूची बनाकर कराएं सैंपलिग
संदिग्ध लक्षण वालों की सूची बनाकर कराएं सैंपलिग

जागरण संवाददाता, देवरिया: नगर में चल रहे सैंपलिग एवं कांटेक्ट ट्रेसिग कार्य का डीएम आशुतोष निरंजन ने सोमवार को जायजा लिया। दो केंद्रों पर मौजूद चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।

डीएम सबसे पहले नगर गरुणपार सैंपलिग केंद्र पर पहुंचे। वहां चिकित्सक डा. सुधाकर एवं डिप्टी सीएमओ डा. एसके चौधरी से सैंपलिग कार्य की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने चकियवां में सैंपलिग कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि प्रमुख तौर पर कोविड पाजिटिव के संपर्क में आने वालों की सूची बनायी जाए और संदिग्ध लक्षण मिलने पर सैंपलिग की जाए। होम आइसोलेटेड घरों पर अनिवार्य रूप से लगाए पोस्टर लगाएं। इस कार्य में उन्होंने एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, डिप्टी सीएमओ डा. एसके चौधरी, चिकित्साधिकारी डा. सुधाकर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे।

--

कोविड नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाकर करें संसाधनों का उपयोग

देवरिया: डीएम आशुतोष निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने सीएमओ डा. आलोक पांडेय एवं सह प्रभारी आइसीसीसी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव को निर्देशित किया कि जनपद में उपलब्ध मोबाइल मेडिकल यूनिटों एवं उनके साथ संबद्ध संसाधनों को कोविड प्रबंधन में जनहित के ²ष्टिगत उपयोग किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि साप्ताहिक कार्य योजना एवं मूवमेंट प्लान मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रभारी को उपलब्ध कराया जाए।

कंटेनटमेंट जोन में आवश्यक जीवन रक्षक एवं इम्युनिटी में वृद्धि करने वाली दवाओं के वितरण में स्वास्थ्य विभाग के टीमों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सक्रिय सहयोग प्रदान करने की कार्य योजना बनाई जाए।

प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर

---

जिलाधिकारी -आशुतोष निरंजन: 9454417543

पुलिस अधीक्षक- डा.श्रीपति मिश्र- 9454400264

मुख्य विकास अधिकारी -शिव शरणप्पा जीएन: 9454464859

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट -सुमित यादव: 9711467977

एडीएम प्रशासन -कुंवर पंकज: 9454416254

सीएमओ -डा. आलोक पांडेय: 8005192853

कोविड अस्पताल के प्रभारी-- डा.संजय चंद: 9450667968

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी- डा.सुरेंद्र सिंह: 8004553031

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- जिला अस्पताल डा.एएम वर्मा: 9453320050

सीएमएस महिला अस्पताल -डा.अल्पना रानी: 9455455388

एंबुलेंस:108

पुलिस हेल्पलाइन: 112

----

सैनिटाइजेशन के लिए यहां करें फोन:

अधिशासी अधिकारी- रोहित सिंह -नगर पालिका परिषद देवरिया:7905610037

--

कोविड प्रबंधन व एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नंबर

05568-222505,

05568-220926,

05568-222261,

05568-222318

chat bot
आपका साथी