डीएम को करना पड़ रहा अवमानना का सामना

-???????? ?? ???? ?? ??? ?? ????????????? ?? ??? ?? ???? ?? ??? ???????? -???? ?? ?????? ?? ??? ???????? ?? ???????? ?? ???? ??? ???? ????? ????????? ??????? ???????? ???????? ? ???? ?? ???? ?? ??? ?? ??? ???????? ?? ??? ?? ???????? ???? ?? ?? ??? ??? ????? ???? ???? ?? ??????? ?? ????? ???? ??? ??? ??? ???? ????? ???? ???? ?????? ?? ?????? ?? ??????? ?? ??? ????????? ??????? ?????? ?? ????? ??? हाईकोर्ट इलाहाबाद व लखनऊ के आदेश के बाद भी रिट याचिकाओं का समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते डीएम को अवमानना का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज डीएम अमित किशोर ने अफसरों को चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:11 AM (IST)
डीएम को करना पड़ रहा अवमानना का सामना
डीएम को करना पड़ रहा अवमानना का सामना

देवरिया: हाईकोर्ट इलाहाबाद व लखनऊ के आदेश के बाद भी रिट याचिकाओं का समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते डीएम को अवमानना का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज डीएम अमित किशोर ने अफसरों को चेतावनी दी है। संबंधित अफसरों से लंबित रिट याचिकाओं की स्थिति से अवगत कराने को कहा है। जनपद के सभी विभागों में 396 रिट याचिकाएं लंबित हैं, जिसमें 109 में कार्रवाई की गई। जबकि 287 रिट याचिकाओं में कार्रवाई की जानी है।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद व लखनऊ, उच्चतम न्यायालय से प्राप्त होने वाली रिट याचिकाओं व न्यायालय के आदेश के क्रम में प्रस्तुत प्रत्यावेदन का निस्तारण समय से नहीं हो रहा है। महाधिवक्ता वेबसाइट पर रिट याचिकाएं लंबित है। डीएम ने संबंधित अफसरों से दूसरी बार स्पष्टीकरण मांगा है।

------------------

इन विभागों में लंबित हैं मामले

एसडीएम सदर-38, एसडीएम सलेमपुर-42, एसडीएम बरहज-23, एसडीएम भाटपाररानी-13, एएसडीएम सदर-तीन, तहसीलदार सदर 11, तहसीलदार सलेमपुर आठ, तहसीलदार रुद्रपुर तीन, तहसीलदार बरहज सात, एलबीसी कलेक्ट्रेट-17, प्रभारी अधिकारी भूलेख-11, एडीएम प्रशासन पांच, राजस्व सहायक कलेक्ट्रेट सात, न्याय सहायक कलेक्ट्रेट नौ, प्रभारी अधिकारी शस्त्र 21, बीएसए-15, पुलिस अधीक्षक-14, डीपीआरओ-चार, सीडीओ-तीन, डीआइओएस-आठ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत-पांच, सीएमओ-चार, जिला प्रोबेशन अधिकारी-चार, एआर कोआपरेटिव-तीन, प्रभारी अधिकारी खनिज-तीन, जिला समाज कल्याण अधिकारी-तीन, ईओ देवरिया-दो, जिला कार्यक्रम अधिकारी चार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-तीन, डीडीसी देवरिया-दो, डीएफओ-दो।

chat bot
आपका साथी