मतदान के 48 घंटे पहले ही बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें

देवरिया में मतदान के दिन शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:45 PM (IST)
मतदान के 48 घंटे पहले ही बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें
मतदान के 48 घंटे पहले ही बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें

देवरिया: सदर विधान सभा सीट पर हो रहे उप चुनाव व पड़ोसी प्रांत बिहार के सटे जिलों में भी तीन नवंबर को विधान सभा चुनाव का मतदान है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने मतदान के 48 घंटे पहले शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है। 10 नवंबर को होने वाले मतगणना को देखते हुए मतगणना स्थल के आठ किमी परिधि में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। निर्देश में कहा गया है कि यदि किसी ने मतदान के दिन शराब की दुकानें खुली रखीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बंदी की बिगड़ी हालत

देवरिया जिला कारागार में बंद बंदी प्रमोद कुमार की हालत गुरुवार को बिगड़ गई। जेल प्रशासन से मिली रिपोर्ट के बाद पुलिस लाइन से फोर्स भेजी गई और प्रमोद को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच की और फिर दो घंटे तक उपचार करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी