नहीं चलेगी मनमानी, खाद्य पदार्थो के दर निर्धारित

क्रासर - अधिक रेट लेने की तमाम लोग कर रहे थे शिकायत - निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचा ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:35 PM (IST)
नहीं चलेगी मनमानी, खाद्य पदार्थो के दर निर्धारित
नहीं चलेगी मनमानी, खाद्य पदार्थो के दर निर्धारित

क्रासर

- अधिक रेट लेने की तमाम लोग कर रहे थे शिकायत

- निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचा गया तो होगी कार्रवाई जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कुछ दुकानदारों द्वारा सामान का मनमाना दाम वसूलने की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सोमवार को आवश्यक सामान का रेट निर्धारित कर दिया। निर्धारित दर से अधिक रुपये लेने पर दुकानदार के खिलाफ लोग शिकायत कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान होम डिलीवरी की सुविधा लोगों को दी गई है। कुछ दुकानदार अधिक रेट ले रहे हैं। इसको देखते हुए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर पंकज लाल ने सोमवार को सामान का रेट निर्धारित कर दिया।

एक नजर

सामान- रुपये क्विंटल में- प्रति किलो

अरहर- 9800- 105

चना खड़ा- 7000- 75

बड़ा चना दाल- 7000- 65

चना दाल- 6800- 75

मटर दाल- 6000- 70

खड़ा मटर- 6000- 70

मैदा- 2000- 25

सूजी- 2100- 27

चीनी 3800- 44

आटा- 1950- 22

चावल- 35 रुपये किलो

सरसो तेल -175 रुपये लीटर

फारचून -135 रुपये लीटर

-----

दाम बढ़ने की शिकायत मिली थी, उसको ध्यान में रखते हुए दर निर्धारित किया गया है। इससे अधिक दाम वसूल करते कोई मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

आशुतोष निरंजन

जिलाधिकारी

--

कोविड गाइडलाइन की हो रही अनदेखी

जागरण संवाददाता, बरहज: कोरोना क‌र्फ्यू के दौर में भी बरहज नगर के मुख्य चौक पर सामान्य दिनों की भांति जाम की स्थिति रही। लोग कोविड गाइडलाइन की अनदेखी कर रहे हैं।

नगर के मुख्य मार्ग पर, रूद्रपुर रोड, पैना रोड पर सामान्य दिनों की भांति दुकानें खुल रही। बाजार में लोग अनावश्यक निकल रहे हैं। मुख्य चौक पर घंटों जाम की स्थिति रही। कोविड गाइडलाइन की अनदेखी कर लोग सड़क पर निकल रहे हैं। सोमवार को एसडीएम संजीव कुमार यादव व्यापारियों के साथ बैठक कर कोविड गाइडलाइन, जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी