महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए से मांगा स्पष्टीकरण

देवरिया के बीएसए पर है विभागीय उचाधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए से मांगा स्पष्टीकरण
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए से मांगा स्पष्टीकरण

देवरिया: महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव के कामकाज पर सवाल उठाया है। उन्होंने बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा है।

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सप्तम मंडल गोरखपुर डा. सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बीएसए पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीएसए द्वारा बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रति शासन व उच्चाधिकारियों के आदेश व निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसमें शिथिलता बरती जा रही है। मंडल स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठकों में प्रतिभाग न करने, वांछित सूचनाएं संतोषजनक ढंग से उपलब्ध न कराने जैसे आरोप हैं। सहायक शिक्षा निदेशक की तरफ से की गई शिकायत को महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बीएसए को चार सितंबर को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि अपना तथ्यात्मक आख्या साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व योजनाओं के प्रति बरती गई घोर लापरवाही व शिथिलता के प्रति क्यों न आपके विरुद्ध् विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति कर दी जाए। एडी बेसिक गोरखपुर ने भुगतान संबंधी एक पत्रावली के निस्तारण के लिए कमेटी गठित की थी। जिसमें मुझे भी नामित किया था। उस पत्रावली में तथ्यों से मैं सहमत नहीं था। मैंने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। मुझ पर दवाब बनाने के लिए उन्होंने शिकायत की है। मैंने जवाब भेज दिया है।

-प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, बीएसए

----------

chat bot
आपका साथी