विकास भवन व कलेक्ट्रेट में छाया रहा सन्नाटा

देवरिया में कोरोना को लेकर अलर्ट का असर नजर आने लगा है। यहां आने वाले फरियादियों की संख्या लगातार कम हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:04 AM (IST)
विकास भवन व कलेक्ट्रेट में छाया रहा सन्नाटा
विकास भवन व कलेक्ट्रेट में छाया रहा सन्नाटा

देवरिया : कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को कलेक्ट्रेट व विकास भवन में फरियादी नहीं दिखे। सभी कार्यालयों में सन्नाटा छाया रहा है। एक दो कर्मचारी बैठकर अपना कार्य निपटाते नजर आए। अपर जिलाधिकारी भी नियमित कार्य को खत्म किए। उधर कोरोना से रोकथाम के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों में साबुन वितरित कराया।

रिकार्ड रूम में सोमवार को कोई नकल लेने को नहीं आया। आपूर्ति विभाग, शस्त्र कार्यालय में भी सन्नाटा रहा। विकास भवन में स्थित कार्यालयों में फरियादियों की भीड़ जहां लगी रहती थी, वहां कार्यालयों में सन्नाटा छाया रहा। जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर पेंशन से लेकर छात्रवृत्ति के लिए भीड़ लगी रहती थी। वहां पर सन्नाटा छाया रहा है। मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन अपने चैंबर में बैठे रहे, लेकिन एक भी फरियादी नहीं आया। वह अधिकारियों के साथ योजनाओं से लेकर कोरोना पर बातचीत करते नजर आए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भी सन्नाटा रहा। प्रधानमंत्री फसल बीमा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसान जिला कृषि अधिकारी से शिकायत करने आते थे, वहां भी सन्नाटा रहा। हाल जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ग्रामीण अभियंता विभाग के अलावा विद्युत विभाग और डीडी कृषि कार्यालय की भी रही।

chat bot
आपका साथी