ओमिक्रान को लेकर महकमा अलर्ट, शुरू हुई जांच

नए वैरिएंट ओमिक्रान को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर एक बार फिर से कोरोना की जांच करने का निर्देश सीएमओ ने दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:03 PM (IST)
ओमिक्रान को लेकर महकमा अलर्ट, शुरू हुई जांच
ओमिक्रान को लेकर महकमा अलर्ट, शुरू हुई जांच

देवरिया: नए वैरिएंट ओमिक्रान को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर एक बार फिर से कोरोना की जांच करने का निर्देश सीएमओ ने दिया है। इसके साथ ही दोनों स्थानों पर जांच शुरू कर दी गई। कोरोना की सैपलिग के लिए टीमों को तैनात कर दिया गया। संदिग्ध मरीज या जांच में पाजिटिव रिपोर्ट आने पर इसकी सूचना तत्काल सर्विलांस टीम को देनी है।

सीएचसी व पीएचसी पर भी जांच का समय बढ़ा दिया गया है। ओपीडी के पूरे समय जांच होगी। बिना कोरोना जांच के किसी भी मरीज को नहीं देखने का निर्देश सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने जारी किया है। इसके अलावा एमसीएच विग व कोविड की तैयारियों की समीक्षा सीएमओ ने अधिकारियों के साथ की। 1477 की जांच रिपोर्ट निगेटिव

देवरिया: जिले में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एक बार फिर से कोरोना की जांच में तेजी आई है। शुक्रवार को जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी पर कोरोना की जांच की गई। जिसमें 1477 की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। जिला अस्पताल में 144 लोगों की कोरोना जांच एक माह के अंदर सर्वाधिक कोरोना जांच की गई। जिले में 11158 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

देवरिया: ओमिक्रान को देखते हुए कोरोनारोधी टीकाकरण में भी काफी तेजी आई है। छूटे हुए लोग भी तेजी से कोरोनारोधी टीका लगवा रहे हैं। शुक्रवार को 11158 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में छूटे हुए लोगों को आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टीका लगवाने के लिए खोजकर केंद्रों पर भेज रही हैं। जिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। दो घंटे ठप रहा टीकाकरण

देवरिया: एनएचएम कर्मियों के आंदोलन के कारण तकरीबन दो घंटे एमसीएच विग में कोरोनारोधी टीकाकरण का कार्य ठप हो गया। इसकी सूचना मिलने पर सीएमओ एमसीएच विग पहुंचे और एनएचएम कर्मियों को समझा कर टीकाकरण शुरू कराए। उसके बाद लोगों को टीका लगाया गया। वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मी प्रधानाचार्य से मिले

देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के कर्मचारी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. राजेश बरनवाल से मिले और दो माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। शीघ्र वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। स्टाफ नर्सो ने इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान आवास नहीं मिलने की समस्या का समाधान कराने की मांग की। प्रधानाचार्य ने कहा कि वेतन दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। सभी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।

chat bot
आपका साथी