176 केंद्रो पर 17187 लोगों को लगा टीका

स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने का कर रहा प्रयास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:41 PM (IST)
176 केंद्रो पर 17187 लोगों को लगा टीका
176 केंद्रो पर 17187 लोगों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए लोग बढ़-चढ़ कर टीका लगवा रहे हैं। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए भीड़ लग रही है। जबकि कई ऐसे भी केंद्र हैं जहां पहुंचने के बाद लोगों को कोरोना का टीका नहीं लग पा रहा है। सीएचसी भुड़वार में दर्जनों लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीका लगवाने पहुंचे लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। अंत में सभी को मायूस होकर यहां से बिना टीका लगवाए ही वापस जाना पड़ा। गुरुवार को टीकाकरण का कुल लक्ष्य 17940 रखा गया था। 176 केंद्रों पर 17187 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया गया।

इस बीच एक फ्रंटलाइन वर्करों को प्रथम डोज व तीन को द्वितीय डोज दिया गया। 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के उम्र के बीमार 4228 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज, 559 को द्वितीय डोज व 60 वर्ष से ऊपर 1480 को प्रथम डोज व 611 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। 18 से 44 वर्ष तक के 10304 लोगों को कोरोना का प्रथम डोज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण लगातार जारी है। हम लोगों का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग टीका लगवाएं। विशेष टीकाकरण अभियान में 106.5 फीसद टीकाकरण

देवरिया: उधर छह ब्लाकों में कलस्टर के मुताबिक चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान में कुल 102 टीमें टीका लगाने में जुटी रहीं। यह टीका भाटपाररानी, रुद्रपुर, लार देसही देवरिया,गौरीबाजार, अर्बन देवरिया में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया गया। टीकाकरण का कुल लक्ष्य 10800 रखा गया था। जिसके सापेक्ष 11510 को टीका लगाया गया। टीकाकरण का कुल प्रतिशत 106.5 फीसद रहा।

chat bot
आपका साथी