फर्श पर लिटाकर हो रहा मरीजों का इलाज

जिला चिकित्सालय में बेड फुल होने से मरीजों के इलाज में मुश्किलें वायरल फीवर व बुखार के 609 नए मरीज अस्पतालों में भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:09 AM (IST)
फर्श पर लिटाकर हो रहा मरीजों का इलाज
फर्श पर लिटाकर हो रहा मरीजों का इलाज

जागरण संवाददाता, देवरिया : जिले में वायरल फीवर व बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है। बीमार बच्चों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में 180 व जिले के सीएचसी, पीएचसी में 429 बुखार के मरीज पहुंचे। अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। सभी दवाओं की उपलब्धता न होने से मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। बाहर से खरीदनी पड़ रहीं दवाएं चिल्ड्रेन व पुरुष मेडिकल वार्ड में बुखार के भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल से कई दवाएं नहीं मिल रही हैं। राउंड पर आ रहे डाक्टर जब बाहर की दवा लिख रहे हैं तो तीमारदार सवाल कर रहे हैं।

--

बीमार बच्चों को भर्ती करने के लिए गिड़गिड़ा रहे स्वजन पीआइसीयू व संलग्न 20 बेड का वार्ड फुल होने के कारण बीमार बच्चों को भर्ती करना मुश्किल हो गया है। डाक्टर बच्चों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर रहे हैं। बच्चों को भर्ती कराने के लिए स्वजन गिड़गिड़ा रहे हैं। लार की रहने वाली बबिता अपनी तीन साल की बेटी रुबी को लेकर जिला अस्पताल आई थी। डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पीआइसीयू में भर्ती के लिए आए पांच गंभीर मरीजों को बेड के अभाव में मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया। जापानी इंसेफ्लाइटिस व डेंगू के एक-एक मरीज मिले

जांच में डेंगू व जेई के एक-एक मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है। सरौरा निवासी सात वर्षीय सलोनी की बीआरडी मेडिकल कालेज में जांच के दौरान जेई की पुष्टि हुई है। पुरवा चौराहा के रहने वाले आदित्य उम्र 22 वर्ष को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। उनका इलाज गोरखपुर के गोरखनाथ अस्पताल में चल रहा है। जनवरी से अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 19 हो गई है। जिला अस्पताल के पीआइसीयू में भर्ती कुल बच्चों की संख्या- 48

पीआइसीयू में भर्ती नए मरीजों की संख्या- 05

24 घंटे में मिले डेंगू के मरीजों की संख्या- 01

24 घंटे में मिले इंसेफ्लाइटिस के मरीज की संख्या- 01 जो भी व्यवस्था है, उसमें मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। इन दिनों मरीजों की संख्या अधिक होने से परेशानी है। वायरल फीवर व बुखार के मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। बेडों की संख्या सीमित है।

डा. आनंद मोहन वर्मा

प्रधानाचार्य

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज, देवरिया

chat bot
आपका साथी