हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने किया थाने पर प्रदर्शन

31 मई को महुआडीह थाना क्षेत्र के धनौती रजडीहा में पीआरडी जवान की हुई थी हत्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:52 PM (IST)
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने किया थाने पर प्रदर्शन
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने किया थाने पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, देसही देवरिया:

महुआडीह थाना क्षेत्र के धनौती रजडीहा में पीआरडी जवान की हुई हत्या के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाने पर प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष ने जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

गांव के पीआरडी जवान रमाशंकर चौरसिया की कुछ लोगों ने 31 मई को मामूली बात को लेकर पिटाई कर दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन अभी तक मुख्य आरोपित शैलेश चौरसिया समेत कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। शुक्रवार को मृतक की पत्नी बिदू, पुत्र सत्यम, शिवम समेत सैकड़ों लोग थाना गेट पर पहुंच गए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाते हुए जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। थानाध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी कर लेने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष राम मोहन सिंह ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही बरहज पुलिस जागरण संवाददाता, देवरिया:

बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम सतरांव में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है। शुक्रवार को मृतक के बेटे ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गांव के दूधनाथ का कहना है कि उनके पिता गुंजेश्वर 11 जून को खेत में सब्जी की रखवाली के लिए सोए थे। उस समय उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जिसमें गला दबाने की पुष्टि हुई, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है और भगा रही है। दबंग जाने से मारने की मुझे भी धमकी दे रहे हैं।

-- आत्मदाह करने की चेतावनी

देवरिया: बरहज के रगरगंज की रहने वाली सुनीता देवी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बेटे के अपहरण मामले में कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो 21 जून को आत्मदाह करेगी। सुनीता का कहना है कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया। नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है।

chat bot
आपका साथी