कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए हंगामा

139 केंद्रों पर 27117 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका बारिश के बाद भी जिला अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे लोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:38 PM (IST)
कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए हंगामा
कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए हंगामा

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना से बचाव के लिए कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। टीके की उम्मीद में पहुंचे लोगों को केंद्रों पर निराशा मिल रही है। जिला अस्पताल में विदेश जाने वाले लोग टीका लगवाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे। यहां सभी लोगों को कोरोनारोधी टीका नहीं लग पा रहा है। इमरजेंसी भीड़ होने से टीका लगवाने पहुंचे युवाओं ने हंगामा किया। होमगार्डों से हाथापाई तक हुई। हालांकि कई होमगार्डों के आने के बाद मामला शांत हुआ। सोमवार को 139 केंद्रों पर 27117 लोगों कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

जिले में कुल 26270 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 18 वर्ष से 45 वर्ष तक 12921 लोगों को प्रथम डोज व 2869 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 5179 को प्रथम व 2512 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 2521 को प्रथम डोज व 1115 द्वितीय डोज दिया गया। जिले में बड़ी संख्या में अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोनारोधी टीका नहीं लग सका है। ऐसे लोग टीका लगवाने के लिए परेशान हैं। 1572 की रिपोर्ट निगेटिव, पाजिटिव एक भी नहीं

जागरण संवाददाता, देवरिया: एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में बढ़ता जा रहा है। हर रोज जांच में एक से दो कोरोना पाजिटिव आ रहे हैं। हालांकि सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1572 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है।

जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20220 हो गई है। अभी तक जिले में कोरोना से 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 19992 लोग इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय केस की संख्या नौ है। चौबीस घंटे में 840 लोगों की कोरोना जांच की गई। कुल 899869 लोगों की जांच की जा चुकी है। कोरोना को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी