देश की अस्मिता की रक्षा के लिए मुखर्जी ने किया सर्वस्व न्योछावर : कृषि मंत्री

जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:15 PM (IST)
देश की अस्मिता की रक्षा के लिए मुखर्जी ने किया सर्वस्व न्योछावर : कृषि मंत्री
देश की अस्मिता की रक्षा के लिए मुखर्जी ने किया सर्वस्व न्योछावर : कृषि मंत्री

जागरण संवाददाता, देवरिया : भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा जनसंघ के संस्थापक सदस्य जगन्नाथ राव जोशी का बलिदान दिवस मनाया गया। शहर के राघव नगर बूथ पर उप्र के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि डा. मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युग-युगांतर तक आने वाली पीढि़यों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के पक्षधर थे। वह मानते थे कि विकास में जनभागीदारी के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता।

इस दौरान नपाध्यक्ष अलका सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय, अम्बिकेश पांडेय, दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, रविद्र कौशल किशोर, योगेश प्रजापति, कन्हैया लाल जायसवाल, नित्यानंद पांडेय मौजूद रहे।

उधर आम्बेडकर नगर बूथ पर प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस दौरान, पवन मिश्र, विजय दुबे, निर्मला गौतम, प्रमोद शाही, राधेश्याम शुक्ल, दुर्गेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

महाराणा प्रताप सेक्टर में पूर्व विधायक रविद्र प्रताप मल्ल तथा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने गरुलपार पार्टी कार्यालय पर बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान अनिल गुप्ता, ज्ञान मिश्रा, दिनेश गुप्ता, अजय सिंह, गोविद मणि, संजू सोनी मौजूद रहे।

बरहज संवाददाता के अनुसार डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथ अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा के लवरछी स्थित आवास एवं मंडल उपाध्यक्ष कृष्णानन्द सिंह के कार्यालय पर मनाया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया। इस अवसर नगर मंडल अध्यक्ष अभयानन्द तिवारी,उपाध्यक्ष कृष्णानन्द सिंह, सिपाही सिंह, श्रीप्रकाश गुप्त आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी