आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर तिजोरी उठा ले गए चोर

दस हजार रुपये नकदी समेत लाखों का आभूषण चोरी मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे की घटना फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 11:30 PM (IST)
आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर तिजोरी उठा ले गए चोर
आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर तिजोरी उठा ले गए चोर

जागरण संवाददाता, मदनपुर : थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे पर स्थित आभूषण की दुकान को मंगलवार की रात चोरों ने निशाना बना दिया। दुकान का ताला तोड़ने के साथ ही चोर तिजोरी उठाकर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस जल्द घटना का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।

बलिया जनपद के रसड़ा के रहने वाले भरत वर्मा बरहज मार्ग पर बरांव चौराहे पर लंबे समय से किराए की मकान में रहते हैं और सराफा की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात वह दुकान बंदकर सोने चले गए। जब बुधवार की सुबह दुकान पर गए तो उनके होश उड़ गए। दुकान का ताला टूटा था और शटर उठा था। जब अंदर गए तो देखे कि तिजोरी ही गायब है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि दुकान में दस हजार रुपये नकद व सोने तथा चांदी के आभूषण थे, जो अब गायब हैं। एक सप्ताह पूर्व महेन चौराहे पर भी दुकान में चोरी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक पीडी सिंह ने बरांव चौराहे पर हुई चोरी के बाद चौराहे के कुछ दुकानों में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला। सीओ अंबिका राम ने कहा कि जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। गहने चुरा ले गए चोर

बरहज: थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवरिया पांडेय गांव के रहने वाले अवधेश कुमार पांडेय के घर में चोरी हो गई। चोर सोने के गहने चुरा ले गए। चोर को भागते देख महिलाओं ने शोर मचाया। चोर के हाथ से हार गिर गया।

अवधेश कुमार पांडेय के घर रामायण पाठ के बाद रात में भंडारे का आयोजन था। भंडारे के बाद स्वजन सो गए थे। इसी दौरान चोर घर में घुसकर सोने का कंगन, मांगटीका, अंगुठी चुरा कर भाग गया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। कार्रवाई की जाएगी। हत्या की भ्रामक सूचना देने पर पुलिस रही परेशान

जागरण संवाददाता, बरहज: क्षेत्र के ग्राम खोरी में एक महिला ने बुधवार को पुलिस को फोन कर गांव के पप्पू नाम के व्यक्ति की हत्या होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और जानकारी ली। हत्या की सूचना भ्रामक निकली। गांव का एक युवक पप्पू और मोबाइल धारक रंजीत सिंह को थाने लेकर आई। थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने बताया कि झूठी सूचना दी गई थी। दोनों को शांति भंग में चालान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी