महिला की नहीं सुनी फरियाद, दारोगा निलंबित, सिपाही लाइन हाजिर

बरहज कस्बा में महिला का किसी ने चोरी कर लिया 11 हजार नकद व मोबाइल थाने पर जाने पर दारोगा व महिला सिपाही ने फरियाद सुनने से कर दिया इन्कार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:19 AM (IST)
महिला की नहीं सुनी फरियाद, दारोगा निलंबित, सिपाही लाइन हाजिर
महिला की नहीं सुनी फरियाद, दारोगा निलंबित, सिपाही लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता, बरहज: बरहज थाने में नकदी व मोबाइल चोरी होने की फरियाद लेकर गई महिला की फरियाद सुनने की बजाय पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने की सलाह दे दी गई। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र बुधवार की देर शाम करीब सात बजे अचानक बरहज थाने पर पहुंचे। थाने में पहुंची फरियादी एक महिला की शिकायत सुन लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा को निलंबित कर दिया। इसके अलावा महिला सिपाही को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। मामले की जांच सीओ बरहज देवानंद को सौंपी गई है।

कस्बे की रहने वाली रजनी शाम को बाजार करने के लिए कस्बे में गई थीं। अचानक बारिश शुरू हो गया, वह एक दुकानदार के पास गई और पालिथीन लेकर मोबाइल व 11 हजार रुपये उसमें रख दी। इस बीच उनका बच्चा रोने लगा तो वह उसे शांत कराने लगी। इस बीच किसी ने रजनी का मोबाइल व 11 हजार रुपये नकदी उड़ा दिया। रजनी थाने पर न्याय के लिए पहुंची तो थाने पर तैनात दारोगा राकेश कुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर शिकायत करने की सलाह दी। थाने में तैनात महिला सिपाही पूनम ने ड्यूटी समाप्त होने की बात कह कर किनारा कस लिया। थाने के मुंशी व कंप्यूटर आपरेटर ने बाहर से तहरीर लिखा कर लाने की सलाह दी। महिला गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। इस बीच पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र पहुंच गए। महिला गाड़ी देख पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई और आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दारोगा राकेश कुमार पांडेय को तत्काल निलंबित कर दिया। महिला सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए मुंशी व कंप्यूटर आपरेटर को फटकार लगाई। घाट का किया निरीक्षण

बरहज: थाने पर निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बैरक, आवास व कार्यालय को देखा। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां नजर आई तो उसमें सुधार करने का उन्होंने निर्देश दिया। इसके बाद वह सरयू तट पर पहुंचे और जल स्तर देखने के साथ ही सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। जब वह थाने से लौटने लगे तो एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते हुए नजर आए। उसमें दो युवक मास्क तक नहीं लगाए गए। जिस पर उन्होंने बाइक सवारों को रोक लिया और थाना भिजवा दिया। साथ ही उनको फटकार भी लगाई।

chat bot
आपका साथी