प्रश्नों के उत्तर देने में परीक्षार्थियों के छूट रहे पसीने

डेढ़ घंटे में ही निर्धारित प्रश्नों का परीक्षार्थियों को देना है उत्तर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:15 AM (IST)
प्रश्नों के उत्तर देने में परीक्षार्थियों के छूट रहे पसीने
प्रश्नों के उत्तर देने में परीक्षार्थियों के छूट रहे पसीने

जागरण संवाददाता, देवरिया: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के 76 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू हो गई है। परीक्षा की मानीटरिग आनलाइन की जा रही है। आब्जेक्टिव प्रश्न होने के चलते नकल की संभावना कम हो गई है। डेढ़ घंटे में प्रश्न पत्र हल करने को लेकर परीक्षार्थी परेशान रहे।

प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक बीए तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए दर्शन शास्त्र, बीएससी तृतीय वर्ष में सांख्यिकी की परीक्षा कराई गई। इसी तरह एमए अंतिम वर्ष के परीक्षाथियों ने हिदी, अंग्रेजी व शिक्षा शास्त्र की परीक्षा दी। परीक्षा में परीक्षार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, वहीं द्वितीय पाली में बीए द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी व बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों ने प्राणि विज्ञान व भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा दी। शहर के दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की अंग्रेजी की परीक्षा में सख्ती रही। फिट इंडिया के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

सलेमपुर, देवरिया: फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत संसाधन केंद्र पर शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नए मानकों व नियमों के तहत शिक्षण कार्य किए जाने पर विचार किया गया।

जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ने फिट इंडिया स्कूल हेतु मानक तथा रेटिग कैसे कराये इस पर अपने विचारों को रखा । विद्यालय में पीटी का शिक्षक, खेल का मैदान, दो या दो से अधिक आउट डोर खेल खेला जाना तथा कार्य दिवस के समय प्रतिदिन खेल का समय एक घंटे निर्धारित होने, जिसमें नृत्य, खेल,योग आदि पठन पाठन पर चर्चा की गई।

ब्लाक व्यायाम शिक्षक विनोद मिश्रा ने फिट इंडिया स्कूल हेतु प्रक्रिया तथा निर्धारित मानक एवं रेटिग को उल्लेख करते हुए फिट इण्डिया पोर्टल पर थ थ्री एवं फाइव स्टार श्रेणी के विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन तीन दिन के अन्दर कराने की बात कही। इस दौरान दुर्गावती गुप्ता, ब्लाक गाइड कैप्टन ,खेल अनुदेशक दिनेश कुमार ,रश्मि सिंह ,राजेश कुमार ,कैलाश यादव ,इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी