नालियां टूटीं व रास्तों पर बहता गंदा पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

वार्ड संख्या दो रामनाथ देवरिया दक्षिणी में अधिकतर सड़कों की हालत खराब जल निकासी का नहीं है इंतजाम बिजली पोल लगे मोहल्ले के लोग कर रहे तार का इंतजार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:57 PM (IST)
नालियां टूटीं व रास्तों पर बहता गंदा पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी
नालियां टूटीं व रास्तों पर बहता गंदा पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, देवरिया : शहर के वार्ड नंबर दो रामनाथ देवरिया दक्षिणी की अपनी एक अलग पहचान रही है। इन दिनों टूटी सड़कें व सड़कों पर बहता घरों का गंदा पानी इसकी पहचान बन गई है। जल निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने व जगह-जगह पर जलभराव से लोग परेशान हैं। संक्रामक बीमारियां फैलने का डर लोगों को सता रहा है। वार्ड में करीब 15 हजार आबादी है। करीब आठ हजार मतदाता हैं। वार्ड के संजीव तिवारी के घर से मुन्ना पांडेय के मकान तक की सड़क की स्थिति काफी खराब है। शहीद गेट से अंदर जाने वाली सड़क जगह-जगह टूट गई है। अनूप श्रीवास्तव के घर से बेचन दुबे के घर तक जाने वाली सड़क पर पानी लगा है। रवि तिवारी के घर से राकेश के घर तक जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी जमा है। शिवपुरम मोहल्ले व नवरंगा बस्ती में सड़क पर पानी बह रहा है। ब्रह्मास्थान से अनुसूचित बस्ती तक विद्युतीकरण नहीं किया गया है। ऐसे में लोग बिजली बांस-बल्ली के सहारे तार ले गए हैं। आए दिन केबल टूटकर गिरने से हादसा होने की आशंका रहती है। धोबी बस्ती में भी बांस-बल्ली से ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जल निकासी की व्यवस्था बेहतर न होने से बारिश का पानी दरवाजे पर जमा हो रहा है। उसी रास्ते से हम लोगों को निकलता पड़ता है। इस पर किसी का ध्यान नहीं है। नागेंद्र पांडेय

मोहल्लावासी मोहल्ले में सड़क व जल निकासी का इंतजाम दुरुस्त नहीं है। गांव से भी बदतर जिदगी हम लोग यहां जी रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं। विकास तिवारी

मोहल्लावासी जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। जब भी बारिश हो रही है तो हम लोगों के लिए आफत हो जा रही है। किसी तरह हम लोग घरों को आ-जा रहे हैं। नगरपालिका के अधिकारी इधर झांकते भी नहीं हैं। अर्चना देवी

मोहल्लावासी मोहल्ले में काफी पहले लगाए गए लोहे के बिजली पोलों पर तार नहीं लगाए जाने से बेमतलब साबित हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शीला देवी

मोहल्लावासी शहीद गेट से अंदर जाने वाली सड़क का टेंडर होने के साथ ही कार्य भी शुरू हो गया है। कुछ मोहल्लों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। उसके लिए नगरपालिका प्रशासन से बातचीत की जा रही है। विद्युतीकरण के लिए अधिकारियों से बातचीत की गई है।

रीमा पासवान

सभासद

-

जल निकासी की दिक्कत है। शहीद गेट से अंदर जाने वाली सड़क के लिए बजट दिया गया है। अन्य कार्य भी बजट मिलने पर शुरू करा दिए जाएंगे। रोहित कुमार सिंह

अधिशासी अधिकारी

नगर पालिका देवरिया

chat bot
आपका साथी