टैंकर चालकों ने दिया मांगों को लेकर धरना

करीब नौ घंटे बाद सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर सौरभ सिंह व थानाध्यक्ष अनिल पांडेय मौके पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 12:11 AM (IST)
टैंकर चालकों ने दिया मांगों को लेकर धरना
टैंकर चालकों ने दिया मांगों को लेकर धरना

जागरण संवाददाता, बैतालपुर, देवरिया: बैतालपुर तेल डिपो के आसपास सक्रिय धंधेबाजों के खिलाफ शिकंजा कसे जाने के दौरान पांच टैंकर चालकों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार की सुबह टैंकर चालक एसोसिएशन के आह्वान पर चालकों ने हड़ताल कर धरना दिया। करीब नौ घंटे बाद सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर सौरभ सिंह व थानाध्यक्ष अनिल पांडेय मौके पर पहुंचे। टैंकर चालकों से वार्ता की। कार्रवाई का आश्वासन पर हड़ताल खत्म हुआ।

इंडियन आयल डिपो, भारत पेट्रोलियम व हिदुस्तान आयल कारपोरेशन से जुड़े छह सौ से अधिक टैंकर चालकों ने पांच टैंकर चालकों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद हरकत में प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम के जांचकर कार्रवाई के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त हुआ। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि टैंकर चालकों को प्रशासन ने जबरन पकड़कर मुकदमा दर्ज किया है। उनका कहना है कि प्रशासन को यदि अवैध तेल के धंधेबाजों पर कार्रवाई करनी थी तो सुबह क्यों हुई। जबकि प्रशासन को पता है कि डिपो से तेल भरने का कार्य सुबह आठ बजे शुरू होता है। यदि छापेमारी की कार्रवाई तेल भरने के बाद होता तो असली धंधेबाज पकड़े जाते। यह छापेमारी तो सिर्फ कागजी खानापूर्ति के लिए किया गया। धंधेबाज भागने में सफल रहे। प्रदर्शन के दौरान टैंकर चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधीन सिंह, सरवन कुमार, भागवत निषाद, गुड्डू गुप्ता, बंशीलाल, मनमोहन, रामभवन धोबी, योगेंद्र गुप्ता, तेजप्रताप दुबे, उत्तम तिवारी, संतोष उपाध्याय, अजय चौरसिया, गयासुद्दीन, अनिल, मुकेश, नियाज, सुरेश, रामभजन, उपेन्द्र सिंह, दशरथ शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी