निर्देशांक ज्यामिति के सवाल हल करने में छूटे पसीने

जिले के 12 केंद्रों पर 6556 ने दी परीक्षा 2206 ने छोड़ी अधिकारियों ने भी केंद्रों का लिया जायजा एसटीएफ की भी रही नजर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 11:07 PM (IST)
निर्देशांक ज्यामिति के सवाल हल करने में छूटे पसीने
निर्देशांक ज्यामिति के सवाल हल करने में छूटे पसीने

जागरण संवाददाता, देवरिया: प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी) रविवार को सुरक्षा के बीच दो पालियों में संपन्न हुई। जनपद के 12 केंद्रों पर 6556 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 2206 ने परीक्षा छोड़ दी। पुलिस के साथ ही एसटीएफ की भी नजर रही। गणित से जुड़े निर्देशांक ज्यामिति के सवाल हल करने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। हिदी में रचनाकारों से जुड़े सवाल कठिन लगे।

जिले के राजकीय इंटर कालेज, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज, बाबा राघव दास इंटर कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज, बापू इंटर कालेज सलेमपुर, शिवाजी इंटर कालेज खुखुंदू, अभयानंद शिक्षक संस्थान इंटर कालेज शिवधरिया भलुअनी, अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, गंगा प्रसाद इंटर कालेज, श्रीमती कर्मदानी इंटर कालेज सिगही मझगांवा में दो पालियों में परीक्षा हुई। 8762 में 6556 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज में परीक्षा देने आई नम्रता मिश्रा ने कहा कि हिदी में रचनाकारों से जुड़े सवाल कठिन लगे। व्याकरण के कुछ सवाल आसान थे। अमृता चौरसिया ने कहा कि हिदी में संस्कृत के कुछ सवालों ने उलझा दिया। सोनम सिंह व विजय लक्ष्मी ने कहा कि जितना हम लोगों ने पढ़ा था उसी में से सवाल आए हैं। कृषि विषय के अभ्यर्थी सत्यदेव ने बताया कि एग्रोनामी व पशुपालन के सवाल आसान तो हार्टीकल्चर के सवाल कठिन लगे। गणित के अभ्यर्थी राहुल सिंह ने बताया कि त्रिकोणमिति के सवालों को जल्दी हल कर लिया लेकिन निर्देशांक ज्यामिति के सवाल कठिन होने से काफी समय लगा। संगीत व उर्दू में काफी कम संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी