प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल में स्थापित किए विकास के कीर्तिमान

रामपुर कारखाना के भाजपा विधायक कमलेश शुक्ला की प्रेसवार्ता प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों का किया बखान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:44 PM (IST)
प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल में स्थापित किए विकास के कीर्तिमान
प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल में स्थापित किए विकास के कीर्तिमान

जागरण संवाददाता, देवरिया : रामपुर कारखाना के भाजपा विधायक कमलेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल में विकास के कीर्तिमान स्थापित किए। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया। नौजवानों, किसानों, गरीबों व महिलाओं के हित में कई कार्य किए गए।

वह मंगलवार को शहर के सोमनाथ मंदिर के निकट आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 36.32 करोड़ की लागत से मधवापुर-बैकुंठपुर-पड़री मल्ल-पिपरपाती टूलेन, छोटी गंडक नदी के आम घाट पर 29.67 करोड़ व कुशहरी गांव के सामने 27 करोड़ की लागत से पुल के निर्माण कराए गए। भटनी के पयासी गांव के सामने पुल का निर्माण कार्य जारी है। बिहार को जोड़ने वाली लाहिलपार-करौंदी मार्ग का 21.42 करोड़ रुपये व लंगड़ा-घुसवा मार्ग का 14.18 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण, भटनी बाइपास से शहीद विजय मौर्य के गांव छपिया जयदेव तक 1.17 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत क्षेत्र के 56299 किसानों को 1.12 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई। 8.34 करोड़ रुपये से सौ पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया। विधायक निधि से 16 दिव्यांगों को मोटरयुक्त ट्राइसाइकिल, 4.45 लाख रुपये से प्रमुख चौराहों पर सीसी कैमरा, 11 लाख रुपये गंभीर बीमारी के लिए दिए। क्षेत्र में करीब सौ ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि व इतने ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाए। गांवों के जर्जर बिजली तार बदले जा रहे हैं। छोटी गंडक नदी के पार के करीब 30 गांवों को बरियारपुर विद्युत सब स्टेशन से जोड़वाया। 50 लाख की लागत से लाहिलपार मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। तीन अंत्येष्टि स्थल बनाए गए। गांवों तक शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए टंकियों का निर्माण कराया।

chat bot
आपका साथी