जनेश्वर मिश्र की जयंती पर निकाली जाएगी साइकिल यात्रा

जागरण संवाददाता, देवरिया : समाजवादी पार्टी की बैठक बांस देवरिया स्थित पार्टी कार्यालय पर रविवार को ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:22 PM (IST)
जनेश्वर मिश्र की जयंती पर निकाली जाएगी साइकिल यात्रा
जनेश्वर मिश्र की जयंती पर निकाली जाएगी साइकिल यात्रा

जागरण संवाददाता, देवरिया : समाजवादी पार्टी की बैठक बांस देवरिया स्थित पार्टी कार्यालय पर रविवार को हुई, जिसमें पांच अगस्त को छोटे लोहिया के नाम से मशहूर रहे जनेश्वर मिश्र की जयंती पर जिले के सभी तहसीलों पर समाजवादी साइकिल यात्रा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में मतदाता बढ़ाने व बूथ कमेटियों के गठन कर विचार किया गया।

जिलाध्यक्ष डा. दिलीप यादव ने कहा कि पांच अगस्त को समाजवादी नेता एवं प्रखर वक्ता रहे जनेश्वर मिश्र की जयंती पर प्रत्येक तहसील स्तर पर समाजवादी साइकिल यात्रा के माध्यम से मनाया जाएगा। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के अलावा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान तथा महिलाओं के शोषण के बारे में जनता को बताने का कार्य करें। नीट में पिछड़े वर्ग का आरक्षण सरकार ने समाप्त कर दिया था। भारी विरोध व सपा के दबाव में दोबारा लागू किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी मतदाता सूची में 18 साल की आयु पूरी कर चुके लोगों का नाम जोड़वाने का काम करें। विधानसभा पथरदेवा की बूथ कमेटी की सूची प्राप्त हो गई है। शेष बूथ कमेटी की सूची प्राप्त नहीं हुई है। बैठक में पूर्व विधायक सुरेश यादव, पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद, पूर्व एमएलसी जेपी जायसवाल, पूर्व विधायक गजाला लारी, पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद, विजयलक्ष्मी गौतम, जिला उपाध्यक्ष उद्भव नारायण सिंह, इस्माइल अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष विरेंद्र गुप्ता, बजरंग बहादुर सिंह, उमाशंकर यादव, शुभनारायन प्रसाद, परवेज आलम, अशोक यादव पूर्व चेयरमैन डीसीएफ, सुरेंद्र यादव, मालवीय प्रसाद निर्मल, सूरज यादव, विजय चौहान, बांकेलाल यादव, संतोष यादव, मुनिवर मिश्रा, रणवीर यादव, बासुदेव वर्मा, ध्रुव गुप्ता, विनोद जायसवाल, श्याम बहादुर भारती, दिव्यांश श्रीवास्तव ने संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव मुराद अली बेग ने किया।

chat bot
आपका साथी